सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

फ़रवरी, 2017 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Health is Wealth

Health is Wealth Once upon a time, there lived a generous and kind-hearted king. But the people weren’t happy with their king because the king was very lazy and would not do anything other than eating and sleeping. He spent days and weeks and months in his bed either eating something or sleeping. The king became a potato couch and the people started to worry about the king. One day, the king realized that he couldn’t even move his body, not even his foot. He became very fat and his enemies made fun of him, calling him ‘fatty king’, ‘bulky king’ etc. The king invited expert doctors from various parts of his country and offered them generous rewards to make him fit. Unfortunately, none could help the king gain his health and fitness. The king spent enormous amounts of money but everything went in vain. One fine morning, a holy man visited the country. He heard about the ill-health of the king, and informed the minister at the palace that he could easily cure the king. Hearing these

The Cunning Fox and the Clever Stork

The Cunning Fox and the Clever Stork Once upon a time, there lived a very cunning and mischievous fox. He used to speak to other animals sweetly and gain their trust, before playing tricks on them. One day the fox met a stork. He befriended the stork and acted like a very good friend. Soon, he invited the stork to have a feast with him. The stork happily accepted the invitation. The day of the feast came, and the stork went to the fox’s house. To her surprise and disappointment, the fox said that he could not make a big feast as promised, and just offered some soup. When he brought the soup out of the kitchen, the stork saw that it was in a shallow bowl! The poor stork could not have any soup with its long bill, but the fox easily licked the soup from the plate. As the stork just touched the soup with the tip of its bill, the fox asked her, “How is the soup? Don’t you like it?” The hungry stork replied, “Oh it is good, but my stomach is upset, and I can’t take any more soup!” “I’

golden eggs

golden eggs Once upon a time, a man and his wife had the good fortune to have a goose which laid a golden egg every day. Lucky though they were, they soon began to think they were not getting rich fast enough . They imagined that if the bird is able to lay golden eggs, its insides must be made of gold. And they thought that if they could get all that precious metal at once, they would get mighty rich very soon. So the man and his wife decided to kill the bird. Goose with the Golden Eggs Story However, upon cutting the goose open, they were shocked to find that its innards were like that of any other goose! MORAL: THINK BEFORE YOU ACT Source : http://www.kidsworldfun.com/shortstories_goosewithgoldeneggs.php

Three Sons and a Bundle of Sticks

Three Sons and a Bundle of Sticks Once upon a time, an old man lived with his three sons in a village. The three sons were hard workers. Still, they quarrelled all the time. The old man tried a lot to unite them but he failed. Though the villagers appreciated their hard work and efforts, they made fun of them on their fights. Months passed by and the old man fell sick. He told his sons to stay united, but they didn’t listen to him. So, he decided to teach them a practical lesson so that they would forget their differences and stay united. The old man called his sons. He told them, “I will give you a bundle of sticks. Separate each stick and you will have to break each stick into two. The one who breaks the sticks quickly will be rewarded more.” The sons agreed. The old man gave a bundle of 10 sticks to each of them and asked them to break each stick into pieces. They broke the sticks into pieces in minutes. And again they started to quarrel among themselves as to who came first

The Milkmaid and her Pail

The Milkmaid and her Pail Patty the Milkmaid was going to the market carrying milk in a pail on her head. As she went along, she began calculating what she would do with the money she would get for the milk. “I'll buy some fowls from Farmer Brown," said she, "and they will lay eggs each morning, which I will sell to the parson's wife. With the money that I get from the sale of these eggs, I'll buy myself a new dimity frock and a chip hat, and when I go to the market, won't all the young men come up and speak to me! Polly Shaw will be so jealous, but I don't care. I shall just look at her and toss my head like this." Short Stories As she spoke that, she tossed her head back and the pail fell off it, and all the milk was spilt! MORAL: DO NOT COUNT YOUR CHICKENS BEFORE THEY ARE HATCHED source: http://www.kidsworldfun.com/shortstories_milkmaidandherpail.php

The Fox and the Grapes

The Fox and the Grapes One afternoon, a fox was walking through the forest and spotted a bunch of grapes hanging from a lofty branch. "Just the thing to quench my thirst," said the fox. Taking a few steps back, the fox jumped and just missed the hanging grapes. Again, the fox took a few paces back and tried to reach them, but still failed. Short StoriesFinally, giving up, the fox turned up his nose and said, "They're probably sour anyway." Then he walked away. MORAL : IT'S EASY TO DESPISE WHAT YOU CANNOT HAVE. Source : http://www.kidsworldfun.com/shortstories_foxandgrapes.php

The Ant and the Grasshopper

The Ant and the Grasshopper One summer’s day, in a field, a Grasshopper was hopping about, chirping and singing to its heart's content. An Ant passed by, bearing along with great effort an ear of corn he was taking to his nest. "Why don’t you come and chat with me," asked the Grasshopper, "instead of toiling your life away?" "I am helping to store up food for the winter," said the Ant, "and I recommend you to do the same." "Why bother about winter?" said the Grasshopper. "We have got plenty of food at present." Short Stories But the Ant went on its way and continued its toil. When winter came, the Grasshopper found itself dying of hunger, while it saw the ants distributing, every day, corn and grain from the stores they had collected in summer. Then the Grasshopper knew... MORAL: WORK TODAY AND YOU CAN REAP THE BENEFITS TOMORROW! Source : http://www.kidsworldfun.com/shortstories_antandgrasshopper.php

A Hole in the Fence

A Hole in the Fence In a small village, a little boy lived with his father and mother. He was the only son.The parents of the little boy were very depressed due to his bad temper . The boy used to get angry very soon and taunt others with his words. His bad temper made him use words that hurt others.  He scolded kids, neighbours and even his friends due to anger.  His friends and neighbours avoided him, and his parents were really worried about him. His mother and father advised him many times to control his anger and develop kindness. Unfortunately, all their attempts failed. Finally, the boy’s father came up with an idea. One day, his father gave him a huge bag of nails. He asked his son to hammer one nail to the fence every time he became angry and lost his temper. The little boy found it amusing and accepted the task. Every time he lost his temper, he ran to the fence and hammered a nail. His anger drove him to hammer nails on the fence 30 times on the first day! 

The Lion and the Mouse

The Lion and the Mouse Once when a lion, the king of the jungle, was asleep, a little mouse began running up and down on him. This soon awakened the lion, who placed his huge paw on the mouse, and opened his big jaws to swallow him. "Pardon, O King!" cried the little mouse. "Forgive me this time. I shall never repeat it and I shall never forget your kindness. And who knows, I may be able to do you a good turn one of these days!” The lion was so tickled by the idea of the mouse being able to help him that he lifted his paw and let him go. Sometime later, a few hunters captured the lion, and tied him to a tree. After that they went in search of a wagon, to take him to the zoo. Short Stories Just then the little mouse happened to pass by. On seeing the lion’s plight, he ran up to him and gnawed away the ropes that bound him, the king of the jungle. "Was I not right?" said the little mouse, very happy to help the lion. MORAL: Small acts of kindness will be

डिजिटल लॉकर या डिजिलॉकर

डिजिटल लॉकर या डिजिलॉकर, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी डिजिटल इंडिया कार्यक्रम का अहम हिस्सा है।  अंग्रेजी भाषा के शब्दों डिजिटल लॉकर का हिंदी में शाब्दिक अर्थ है अंकीय तिजोरी या इलेक्ट्रॉनिक तिजोरी जो दस्तावेजों की छायाप्रति सुरक्षित रखने के काम आती है।  भारत सरकार के संचार और आईटी मंत्रालय के द्वारा प्रबंधित इस वेबसाईट आधारित सेवा के जरिये उपयोगकर्ता जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, शैक्षणिक प्रमाण पत्र जैसे अहम दस्तावेजों को ऑनलाइन सुरक्षित रख सकते हैं। यह सुविधा पाने के लिए बस उपयोगकर्ता के पास भारत सरकार द्वारा प्रद्दत आधार कार्ड होना चाहिए। अपना आधार अंक डाल कर उपयोगकर्ता अपना डिजिलॉकर खाता खोल सकते हैं और अपने जरूरी दस्तावेज़ सुरक्षित रख सकते हैं।  आधार अंक की अनिवार्यता होने की वजह से यह तय किया गया है कि इस सरकारी सुविधा का लाभ सिर्फ भारतीय नागरिक ही ले सकें और जिसका भी खाता हो, उसके बारे में सभी जानकारी सरकार के पास हो।  कोई भी ठग, झूठा और अप्रमाणित व्यक्ति इसका उपयोग ना कर सके इसके लिये आधार कार्ड होने की अनिवार्यता बेहद आवश्यक है क्युंकि आ

डिजिलॉकर दिलाएगा हर वक्त ड्राइविंग लाइसेंस साथ रखने से मुक्ति

डिजिलॉकर दिलाएगा हर वक्त ड्राइविंग लाइसेंस साथ रखने से मुक्ति  डिजिटलाइज़ेशन के दौर में अब ड्राइविंग भी आसान हो जाएगी। जल्द ही आप ड्राइविंग लाइसेंस और अपने वाहन की आरसी को साथ रखे बिना ड्राइविंग कर पाएंगे। बस आपको इन डॉक्यूमेंट को डिजिटल लॉकर में रखना होगा। और जरूरत पड़ने पर आप उन्हें ट्रैफिक पुलिस या किसी भी जांच एजेंसी को दिखाना होगा। डिजिलॉकर पर इस सेवा की शुरुआत बुधवार से होगी। इसे परिवहन और दूसरसंचार एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा मिलकर लॉन्च किया जाएगा। डिजिलॉकर ऐप भी बुधवार को ही लॉन्च किया जाना है। इस सेवा की शुरुआत होने के बाद आप अपने डिजिटल लॉकर में रखे ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी को मोबाइल से ही दिखा सकते हैं। जांच में ड्राइविंग लाइसेंस या आरसी ना मिलने पर ऐप से ही ऑनलाइन जुर्माना वसूला जाएगा। दस्तावेजों की जांच करने वाले आधिकारी को भी एक ऐप की जरूरत पड़ेगी। पीएम मोदी ने इसी साल अप्रैल महीने में डिजिटल इंडिया सप्ताह की शुरुआत करते हुए आधिकारिक तौर पर डिजिटल लॉकर सर्विस डिजिलॉकर को लॉन्च किया था। यह एक वेबसाइट है, जहां पर आप अपने सारे सरकारी डॉक्यूमेंट को स्टोर

फेसबुक पर जन्मदिन, लाइव वीडियो और दूसरी नोटिफिकेशन ऐसे करें बंद

फेसबुक पर जन्मदिन, लाइव वीडियो और दूसरी नोटिफिकेशन ऐसे करें बंद      फेसबुक नोटिफकेशन कभी-कभी परेशान कर देती हैं     इन्हें डिसेबल करना आसान है     फेसबुक के सेटिंग मेन्यू में जाकर इन्हें डिसेबल कर सकते हैं     फेसबुक एस ऐसी जगह है जहां कई सारी नोटिफिकेशन मिलती हैं। हालांकि, इन पुश नोटिफिकेशन को स्मार्टफोन पर आसानी से डिसेबल किया जा सकता है। अगर आपको ख़ासतौर पर फेसबुक से परेशानी हो रही है तो इन स्टेप को अपनाएं। फोन पर अगर आप अपने आईफोन या आईपैड पर फेसबुक ऐप इस्तेमाल कर रहे हैं, तो परेशान करने वाली फेसबुक नोटिफिकेशन को इस तरह रोकें।     फेसबुक ऐप खोलें     दांयीं तरफ नीचे दिए गए 'मोर' बटन पर टैप करें     सेटिंग पर टैप करें और अकाउंट सेटिंग में जाएं।    नोटिफिकेशन पर टैप करें। यहां पर आप बर्थडे रिमाइंडर और लाइव वीडियो जैसी नोटिफिकेशन से   छुटकारा पा सकते हैं।        एंड्रॉयड पर फेसबुक ऐप पर नोटिफिकेशन को डिसेबल करने के लिए इन स्टेप को अपनाएं     फेसबुक ऐप खोलें     सबसे ऊपर दिख रहीं तीन हॉरिज़ॉन्टल लाइन पर टैप करें     अकाउंट सेटिंग पर टैप करे

Prisma एक ऐसा ऐप है जो आपकी तस्वीरों को पेंटिंग में बदल देता है...

Prisma एक ऐसा ऐप है जो आपकी तस्वीरों को पेंटिंग में बदल देता है... यह रेगुलर पिक्सल्स को मास्टरफुल ब्रश स्ट्रोक्स में बदल देता है. स्मार्टफ़ोन आज हर किसी की जरुरत बना गया है, लोग अपने स्मार्टफ़ोन के जरिये अपने दोस्तों से हर समय कनेक्ट रहते हैं.  स्मार्टफ़ोन में कैमरे के होने की वजह से भी लोग अपनी नई-नई तस्वीरें लेते हैं और फटाफट इन तस्वीरों को सोशल साइट्स पर अपने दोस्तों के साथ शेयर कर देते हैं.  लोगों के लिए तस्वीरें काफी अहम हो गई हैं और अब लोग कोई भी नई चीज़ करते हैं या किसी नई जगह जाते हैं तो वह अपनी इस गतिविधि को फटाफट सोशल साइट्स पर शेयर कर देते हैं.  अब तस्वीर सबकुछ बता देती है, तस्वीर से बड़ा कोई प्रमाण नहीं होता है, ऐसा भी हम लोग मानते हैं. अब बाज़ार में एक नया ऐप आया है जो लोगों की नार्मल तस्वीरों को पेंटिंग में बदल देता है और ये काम बहुत ही कम समय में हो जाता है. इन दिनों लोगों में Prisma ऐप बहुत ही लोकप्रिय हो रहा है, Prisma एक ऐसा ऐप है जो आपकी तस्वीरों को पेंटिंग में बदल देता है. लोग Prisma के जरिये अपनी तस्वीरों को पेंटिंग्स में बदल रहे हैं और फिर

गूगल के बारे में रोचक तथ्य

गूगल के बारे में रोचक तथ्य गूगल का नाम पहले backrub था जो की 1996 में बदल कर गूगल बना दिया गया गूगल सर्च पेज को 1996 में स्टैनफौर्ड विश्वविद्यालय, कैलिफ़ोर्निया के 2 छात्रों लैरी पेज तथा सर्गेई ब्रिन ने बनया था गूगल नाम गलती से बन गया असल में इसका नाम Googol बनना था लेकिन गलती से इसका नाम Google रख दिया गया गूगल सर्च से हर सेकंड में 60000 सर्च किये जाते है और हर साल Google पर 2095100000000 सर्च किये जाते है गूगल अपना Logo 8 बार बदल चुका है गूगल अपना Favicon 5 बार बदल चुका है Google का सर्च इंजन 100 मिलियन गीगाबाइट का हे ! उतना डाटा अपने पास सेव करने के लिए एक टेराबाइट की एक लाख ड्राइव की जरुरत होगी ! पहली बार गूगल डूडल 1998 में दिखाई दिया था 2005 में गूगल ने Android को को ख़रीदा था आज एंड्राइड डिवाइस सबसे ज्यादा है गूगल की कमाई का सबसे बड़ा कारण Adsense है लगभग 90 % कमाई ऐडसेंस से होती है। गूगल हर सेकण्ड में 50000 रू. कमाता है 2006 में गूगल ने YouTube को खरीद लिया था । Youtube पर हर मिनट के हिसाब से 60 घंटे तक वीडियो upload किए जाते हैं। वहीं दुनिया भर ल

अब गूगल मैप्स बताएगा आपके प्लान के बारे में

अब गूगल मैप्स बताएगा आपके प्लान के बारे में गूगल ने अपने यूज़र की यात्रा को और आसान बनाने के लिए मैप्स और कैलेंडर ऐप को इंटरकनेक्ट कर दिया है। लेटेस्ट अपडेट के साथ ही एंड्रॉयड गूगल मैप्स में एक नया इनकमिंग टैब दिख रहा है जिसमें उन सभी जगहों के बारे में जानकारी दी गई है जहां यूज़र को भविष्य में जाने की जरूरत है। इसके अलावा यूज़र इन रास्तों को नेविगेट भी कर सकते हैं। गूगल मैप्स में अब आने वाले इवेंट और रिज़र्वेशन की जानकारी नए अपकमिंग टैब में दिखेगी।  इस टैब को मेन्यू में जाकर 'यॉर प्लेसेज़' सेक्शन में देखा जा सकता है।  अपकमिंग टैब में उन सभी इवेंट के बारे में जानकारी मिलेगी जो आपके कैलेंडर ऐप में हैं।  इन जगहों के लिए मैप्स में रास्ते की जानकारी भी मिलेगी।  ध्यान रखें कि कैलेंडर सेक्शन में किसी इवेंट को क्रिएट करते समय 'व्हेयर' सेक्शन जरूर भर दें।  कैलेंडर में यह सूचना डालने के बाद जब भी आप उस जगह जाएंगे तो अपने आप इसके बारे में जानकारी सबसे ऊपर दिख जाएगी।  सिर्फ प्लेस को सेलेक्ट करने से नेविगेशन स्क्रीन एक्टिवे हो जाएगा और गूगल मैप्स आपके डेस्टिनेशन तक स

ऐसे इस्तेमाल करें WhatsApp का नया Status फीचर

24 फरवरी को वॉट्सऐप का ऑफिशल बर्थडे होता है। इस बार वॉट्सऐप 8 साल का हो गया है। इस मौके पर उसने यूजर्स के लिए एक खास फीचर लेकर आया है जो बहुत हद तक इंस्टाग्राम स्टोरीज़ से मेल खाता है। अब यूजर्स वॉट्सऐप पर स्टेटस में फोटो, विडियो और GIF को डाला जा सकता है। विस्तार से समझें कि क्या है यह फीचर और कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं इसे... Status टैब के अंदर सबसे ऊपर आपको My Status लिखा हुआ मिलेगा, उससे नीचे WhatsApp का आइकॉन बना है और नीचे दोस्तों के नाम होंगे। सबसे नीचे दाहिने कॉर्नर पर आपको एक आइकॉन बना दिखेगा। इसपर टैप करें। जैसे ही आप इसे टैप करेंगे नई स्क्रीन पर कैमरा ओपन हो जाएगा। आप कैमरे से तस्वीर या विडियो खींच सकते हैं। साथ ही कैमरा आइकॉन के ऊपर गैलरी से कुछ रीसेंट तस्वीरें और विडियोज़ भी आपको नजर आएंगे। आप या तो कैमरे से कोई तस्वीर या विडियो ले सकते हैं या फिर गैलरी से किसी को चुन सकते हैं। तस्वीर को चुन लिए जाने के बाद आपको कैप्शन ऐड करने का ऑप्शन दिखेगा।  इसके बाद आप सामने दिख रहे Arrow पर टैप करें। इसके बाद फिर स्टेटस वाला टैब खुल जाएगा, जहां पर सबसे ऊपर आ

फ्री ऐंटीवाइरस - आपके कंप्यूटर के लिए

स्मार्टफोन्स पर अगर आप कोई ऐंटीवाइरस या ऐंटी-मैलवेयर ऐप न भी इंस्टॉल करें तो चलेगा मगर पर्सनल कंप्यूटर के बारे में यह बात नहीं कही जा सकती। आपके कंप्यूटर या लैपटॉप को कई तरह से खतरा होता है। कभी इंटरनेट से वाइरस आ जाते हैं तो कभी पेन ड्राइव से। इनमें से कुछ आपके सिस्टम को करप्ट कर सकते हैं तो कुछ आपके डेटा को हैकर्स के पास भेज देते हैं। इसलिए जरूरी है कि आप अपने PC को अच्छे ऐंटीवाइरस सॉफ्टवेयर से सिक्यॉर कर लें। इसके लिए आप फ्री ऐंटी-वाइरस सॉफ्टवेयर भी इंस्टॉल कर सकते हैं जो इंटरनेट से आसानी से डाउनलोड किए जा सकते हैं। ये सिक्यॉरिटी सॉफ्टवेयर रियल-टाइम प्रॉटेक्शन देते हैं और गड़बड़ी करने वाले मैलवेयर्स के लिए स्कैनिंग करते हैं। Avira Free Antivirus यह काफी तेज है और अच्छी तरह काम करता है। विंडोज के लिए एविरा (Avira) बेहतरीन फ्री ऐंटीवाइरस है। एविरा फ्री ऐंटीवाइरस बेहद साफ-सुथरे ढंग से काम करता है और आपके सिस्टम में कम से कम दखल देता है। आप चाहें तो फ्री में दूसरे पैकेज (सिक्यॉर ब्राउजर, वीपीएन और सेफसर्च प्लगइन वगैरह) भी इंस्टॉल कर सकते है।   AVG Antivirus Free क्लि

ऐंड्रॉयड फोन या टैब से ऐसे हटाएं वायरस

ऐंड्रॉयड फोन या टैब से ऐसे हटाएं वायरस अगर आपके स्मार्टफोन में भी कोई वाइरस आ गया है तो आगे जानें, कैसे उसे पहचाना जा सकता है और कैसे हटाया जा सकता है... आमतौर पर ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन वाइरस की चपेट में नहीं आते। कुछ ऐसे ऐड्स होते हैं, जो आपको गलत जानकारी देते हुए दिखाते हैं कि आपके फोन में वाइरस है और इसे ठीक करने के लिए हमारा ऐप डाउनलोड कर लीजिए। इसके अलावा कई बार फोन में अन्य तरह की गड़बड़ियां भी आ जाती हैं, जिससे वह ठीक से काम नहीं करता। मगर इसका मतलब यह नहीं कि ऐंड्रॉयड फोन एकदम सेफ होते हैं। इनमें भी वाइरस आ सकते हैं। हर कहीं से ऐप न डाउनलोड करें वाइरस कैसा भी हो, ऐंड्रॉयड में वह ऐप्स की मदद से घुसपैठ करता है। आपके फोन या टैब में वाइरस हो तो सबसे पहले ऐप्स चेक करें। गूगल प्ले स्टोर से बाहर का कोई भी ऐप डाउनलोड नहीं करना चाहिए। मेसेज वगैरह से आए किसी लिंक से भी ऐप डाउनलोड न करें। हाल ही में गूगल प्ले स्टोर में भी कुछ खतरनाक ऐप्स की जानकारी मिली है। इसलिए ध्यान दें कि कहीं से भी ऐप डाउनलोड करना हो, पहले उसके बारे में पूरी जानकारी जुटा लें। अगर कोई ऐप खोलने पर फोन हैंग हो

जियो के आने से मोबाइल फ़ोन के बाजार में भूचाल

जियो के आने से मोबाइल फ़ोन के बाजार में भूचाल-सा आ गया है. मुफ्त ऑफर देने के बाद जियो को 10 करोड़ ग्राहक मिलने में बस कुछ ही महीने लगे. अब जियो लोगों से पैसे देने को कह रहा है. लेकिन जो बदलाव कुछ महीने में जियो के कारण हुआ है उससे कोई भी कंपनी या ग्राहक अछूते नहीं रहे हैं. आइए जियो के कारण आए पांच बड़े बदलावों के बारे में आपको बताते हैं. सस्ता डेटा मोबाइल सर्विस इस्तेमाल करने वालों के लिए डेटा अब बहुत ही सस्ता हो गया है. जियो के आने के पहले एक गीगाबाइट डेटा के 28 दिन के इस्तेमाल के लिए कंपनियां करीब 250 रुपये ग्राहकों से लेती थीं. मुफ्त डेटा देकर जिओ ने सबसे पहले लोगों को अपनी ओर खींचा और अब उन्हें 303 रुपए में वो सब कुछ मिलेगा जो लोगों को चाहिए. देश के किसी भी नेटवर्क पर कॉल फ्री होगा और डेटा के इस्तेमाल पर कोई सीमा नहीं होगी. ये ऑफर एक साल के लिए मान्य होगा. डेटा, वॉइस में फर्क नहीं दूसरी टेलीकॉम कंपनियों के वॉइस कॉल के लिए पैसे लेने वाले प्लान अब ख़त्म हो सकते हैं. जियो ने कॉल और डेटा दोनों के लिए एक प्लान पेश करके पूरे टेलीकॉम सेक्टर के लिए नया मॉडल दिया है. दुनिया भर में टेलीक

बॉट नए ऐप होंगे - वेब रोबोट

बॉट नए ऐप होंगे - वेब रोबोट माइक्रोसाफ़्ट के सीइओ सत्या नाडेला ने क़रीब एक साल पहले दावा किया था कि बॉट नए ऐप होंगे. बॉट इंटरनेट पर दिए गए काम को करने वाले ऐप होते हैं. इन्हें वेब रोबोट भी कहा जाता है. इन बॉट में से अधिकांश प्रभावी हैं, बेकार या निष्क्रिय हैं. लेकिन इस हफ़्ते कनाडा के विक्टोरिया निवासी 14 साल के एलक जोंस ने सबकी आशाओं को जगा दिया है. पिछले छह महीने से जोंस क्रिस्टोफ़र बॉट पर काम कर रहा है. यह एक ऐसा चैट बॉट है, जो छात्रों को उनके साप्ताहिक होमवर्क को खोजने में मदद करता है. इसको सेट करने के लिए आपको बॉट के साथ केवल अपने स्कूल की टाइमिंग सेट करनी होगी. इसके बाद हर अध्याय के ख़त्म होने के बाद बॉट छात्रों को संदेश भेजकर पूछता है कि उन्हें होमवर्क मिला या नहीं. इस बॉट के काम करने का तरीका जानने के लिए मैंने 30 साल की आयु में ख़ुद को बच्चे की तरह पेश किया. बॉट ने मुझसे पूछा, क्या आपके पास गणित का होमवर्क है. मैंने जवाब दिया, हां. मुझे क्या होमवर्क मिला है, यह पूछने से पहले बॉट ने कहा, '' आपको होमवर्क देकर आपके शिक्षक को आराम की ज़रूरत है.'' मेरा जवाब थ

अगर एक दिन इंटरनेट बंद हो जाए तो!

इंटरनेट से दूर रहने का जीवन पर क्या असर होगा, इसके बारे में अमरीका के स्टैनफ़ोर्ड विश्वविद्यालय के जेफ़ हैनकॉक ने अपने छात्रों के अनुभव जानने की कोशिश की है. 2008 के पहले उनका जो अनुभव रहा वो एक साल बाद 2009 में पूरी तरह बदल गया. 2009 में पूरी क्लास ने उनके इस सवाल का जवाब एक सुर में बताने से मना कर दिया और कहा कि ये अनुचित और असंभव टास्क है. हैनकॉक ऑनलाइन कम्युनिकेशन से जुड़े मनोवैज्ञानिक और सामाजिक प्रक्रिया का अध्ययन करते हैं. छात्रों का तर्क था कि अगर वे ऑफलाइन हो जाएं तो उनके काम पर बुरा असर पड़ता है, सोशल लाइफ प्रभावित होती है और दोस्तों और परिवार को चिंता होती है कि कहीं उनके साथ कुछ अशुभ तो नहीं घटा. हैनकॉक कहते हैं, ''अध्ययन का समय 2009 था. आज मोबाइल जिस पैमाने पर इस्तेमाल हो रहा है, मुझे लगता है कि आज ऐसा पूछने पर छात्र यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट को मेरी शिकायत कर सकते हैं.'' ऑनलाइन आबादी 1995 में एक प्रतिशत से भी कम लोग ऑनलाइन थे. पश्चिमी देशों में इसका अधिक प्रयोग होता था. तब इंटरनेट को लेकर लोगों में एक उत्सुकता थी. आज 20 साल बाद साढ़े तीन अरब से

मेमरी कार्ड खराब होने से बचीए और गुगल ड्राइव्‍ह का इस्‍तेमाल किजीए - क्‍लाउड मेमरी

गूगल ड्राइव गूगल के द्वारा दी गयी सर्विस है जिसके द्वारा आप इन्टरनेट पर अपनी जरूरी चीजो को सेव कर सकते है और अपनी फाइल को बिना पेन ड्राइव की मदद से किसी से भी शेयर कर सकते है। आपको बार-बार अपनी किसी फाइल शेयर करने के लिए पेन ड्राइव की जरूरत नही पड़ेगी।   आजकल सभी कंपनी गूगल पर ही अपना ऑफिस वर्क करती है क्योकि गूगल ड्राइव में फाइल्स सेव रहती है और वह उन्हें बिना पेन ड्राइव के दूसरी जगह भेज सकते है। गूगल ड्राइव में आपको 15GB स्पेस फ्री मिलता है। जो कि आपके सामान्य कार्यो के लिए पर्याप्त है। गूगल ड्राइव सर्विस समय भी बचाती है। आप इसके द्वारा अपनी फाइल पर दूसरो के साथ मिलकर भी काम कर सकते हो। और आप अपनी फाइल को दुनिया के किसी भी कोने से किसी को भी शेयर कर सकते हो। सबसे पहले आप अपनी ईमेल आईडी में लॉग इन करें। वहां आपको मेन्यू बार में गो टू गूगल ड्राइव (Go To Google Drive)लिखा हुआ मिलेगा। उसको सेलेक्ट करें। आपको साइड में न्यू (New) ऑप्शन मिलेगा। उसको सेलेक्ट करें। अब आप जिस चीज को अपलोड करना चाहते है उसे सलेक्ट करें। आप चाहे तो फोल्डर ऑप्शन को सलेक्ट करके अपने नाम का नया फो