सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

मेमरी कार्ड खराब होने से बचीए और गुगल ड्राइव्‍ह का इस्‍तेमाल किजीए - क्‍लाउड मेमरी

गूगल ड्राइव

गूगल के द्वारा दी गयी सर्विस है जिसके द्वारा आप इन्टरनेट पर अपनी जरूरी चीजो को सेव कर सकते है और अपनी फाइल को बिना पेन ड्राइव की मदद से किसी से भी शेयर कर सकते है। आपको बार-बार अपनी किसी फाइल शेयर करने के लिए पेन ड्राइव की जरूरत नही पड़ेगी।  

आजकल सभी कंपनी गूगल पर ही अपना ऑफिस वर्क करती है क्योकि गूगल ड्राइव में फाइल्स सेव रहती है और वह उन्हें बिना पेन ड्राइव के दूसरी जगह भेज सकते है। गूगल ड्राइव में आपको 15GB स्पेस फ्री मिलता है। जो कि आपके सामान्य कार्यो के लिए पर्याप्त है। गूगल ड्राइव सर्विस समय भी बचाती है। आप इसके द्वारा अपनी फाइल पर दूसरो के साथ मिलकर भी काम कर सकते हो। और आप अपनी फाइल को दुनिया के किसी भी कोने से किसी को भी शेयर कर सकते हो।
  1. सबसे पहले आप अपनी ईमेल आईडी में लॉग इन करें।
  2. वहां आपको मेन्यू बार में गो टू गूगल ड्राइव (Go To Google Drive)लिखा हुआ मिलेगा। उसको सेलेक्ट करें।
  3. आपको साइड में न्यू (New) ऑप्शन मिलेगा। उसको सेलेक्ट करें।
  4. अब आप जिस चीज को अपलोड करना चाहते है उसे सलेक्ट करें।
  5. आप चाहे तो फोल्डर ऑप्शन को सलेक्ट करके अपने नाम का नया फोल्डर भी बना सकते है।
  6. आप चाहे तो आप बहुत सारे फोल्डर को एक साथ अपलोड कर सकते है।
  7. अपने फोटोज, फोल्डर या फाइल्स को डायरेक्ट गूगल ड्राइव में अपलोड करने के लिए माउस से ड्रैग करके सीधे गूगल ड्राइव में दाल दें।
  8. आप गूगल ड्राइव से अपने डॉक्यूमेंट, फाइल्स और फोटोज सभी चीजो को शेयर कर सकते है। उसके लिए आपको विथ फ्रेंड्स (With Friends) के लिंक को सेलेक्ट करना होगा। फिर ऊपर आपको गेट लिंक का ऑप्शन मिलेगा। उस लिंक को सलेक्ट करें और जिसको आप अपने फाइल या फोल्डर शेयर करना चाहते हो कॉपी करके सेंड कर दें।

गूगल ड्राइव से सम्बन्धित सवाल व उनके जवाब
प्रश्न 1- गूगल ड्राइव में कितनी स्पेस फ्री मिलती है?
उत्तर– गूगल ड्राइव में 15GB स्पेस फ्री मिलती है।

प्रश्न 2- गूगल ड्राइव में किन चीजो को सेव कर सकते है?
उत्तर– गूगल ड्राइव में अपनी फाइल्स, डाक्यूमेंट्स, फोटोज, वीडियोस सभी चीजो को सेव कर सकते है।

प्रश्न 3- गूगल ड्राइव के क्या फायदे है?
उत्तर– गूगल ड्राइव के जरिये आप किसी को भी अपनी फाइल, डाक्यूमेंट्स, वीडियोस और फोटोज आदि शेयर कर सकते है वो भी बिना पेन ड्राइव के।

जब पहली बार गूगल ड्राइव शुरू की गई थी, तो इसका उपयोग फाइलों को क्लाउड में स्टोर करने की जगह के रूप होता था ताकि इन्हे कहीं से भी एक्सेस किया जा सके। जैसे जैसे ड्राइव विकसित हुई, तो इसमें गूगल डॉक्स (Google Docs) की भूमिका भी सम्मिलित हो गई और अब इसका उपयोग सभी गूगल डाक्यूमेंट्स को बनाने और ऑफिस टूल्स के हब के रूप होता है। आप ड्राइव में ऍप्स भी इंस्टॉल कर सकते हैं और इसकी कार्यात्मकता को और बढ़ा सकते हैं।

सेटअप करें

  • अपने गूगल अकाउंट से गूगल ड्राइव की वेबसाइट में साइन-इन करें: अगर आपके पास गूगल अकाउंट नहीं है, तो आप मुफ्त में एक अकाउंट बना सकते हैं। गूगल ड्राइव आपको क्लाउड में अपनी फाइलों को रखने देती है, इसके साथ ही आप गूगल ड्राइव के वेब इंटरफ़ेस का उपयोग करके डाक्यूमेंट्स और फॉर्म्स भी बना सकते हैं।
  • अपनी फाइलों को ड्राइव में डालें: अपनी फाइलों को ड्राइव में डालने के दो तरीके हैं। आप गूगल ड्राइव डाक्यूमेंट्स बना सकते हैं, या आप अपने कंप्यूटर से फाइलों को ड्राइव में अपलोड कर सकते हैं। नई फ़ाइल बनाने के लिए, क्रिएट (CREATE) बटन पर क्लिक करें। एक फ़ाइल को अपलोड करने के लिए, आप क्रिएट (CREATE) बटन के पास स्थित "अप एरो (Up Arrow) बटन को क्लिक करें।
  • अपनी फाइलों के प्रदर्शित होने का तरीका बदलें: आप अपनी फाइलों को बड़े आइकॉन (Grid) या एक लिस्ट के रूप में प्रदर्शित करने का चुनाव कर सकते हैं। लिस्ट मोड में आप डॉक्यूमेंट के मालिक (owner) और उसमें अंतिम बार कब बदलाव हुआ इस जानकारी को एक झलक में देख सकते हैं। ग्रिड मोड आपको हर फाइल को उसके पहले पेज के प्रिव्यू के रूप में दिखाएगा। आप पेज के ऊपरी दाएं हिस्से में स्थित गियर आइकॉन के पास वाले बटन्स को क्लिक करके मोड को बदल सकते हैं।
  • अपनी फाइल्स को ब्राउज करने के लिए बाईं ओर स्थित नेविगेशन बार का उपयोग करें: "माय ड्राइव (My Drive)" वो जगह है जहाँ आपकी सभी अपलोडेड फाइल्स और फ़ोल्डर्स स्टोर होते हैं। "शेयर्ड विथ मी (Shared with Me) वो डाक्यूमेंट्स होते हैं जो किसी दूसरे ड्राइव यूजर ने आपके साथ शेयर किए होते हैं। "स्टार्र्ड (Starred)" वो फाइल्स होती हैं जिन्हे आपने महत्वपूर्ण फाइलों के रूप में चिन्हित किया होता है, और रीसेंट (Recent) फाइल्स वो फाइलें होती हैं जिन्हे आपने हाल ही में सम्पादित किया होता है।
  • आप अपनी फाइल्स और फ़ोल्डर्स को ड्रैग एंड ड्राप करके उन्हें वैसे जमा सकते हैं जैसा आपको ठीक लगे।
  • कई फाइलों और फ़ोल्डर्स का एक साथ चुनाव करने के लिए चेक बॉक्स को क्लिक करें। उसके बाद आप इन चुनी हुई फाइल्स के साथ पेज के ऊपर स्थित बटन्स से वो काम कर सकते हैं जो आप इनके साथ करना चाहते हैं। अगर आप बड़े आइकॉन वाले व्यू का उपयोग कर रहे हैं तो चेक बॉक्सेस आपको उन फाइलों पर माउस होवर करने पर दिखेंगे। "मोर (More) बटन को क्लिक करने पर और ज्यादा विकल्प मिलते हैं।
  • अपनी ड्राइव में नया फोल्डर बनाने के लिए “+” साइन के साथ वाले फोल्डर आइकॉन को क्लिक करें। आप अपनी फाइलों को व्यवस्थित करने के लिए एक फोल्डर के अंदर फोल्डर बना सकते हैं।
  • फाइल्स को सर्च करना: आप पेज के ऊपरी हिस्से में स्थित सर्च बार का उपयोग करके अपनी गूगल ड्राइव की फाइलों और फ़ोल्डर्स को सर्च कर सकते हैं। गूगल ड्राइव फ़ाइल के नामों, उनकी सामग्री, और उनके मालिकों (owners) के आधार पर सर्च करेगी। अगर ठीक आपके टाइप किये गए नाम से फ़ाइल मिलती हैं तो वह सर्च बार के नीचे दिखने लगेगी ताकि आप जल्दी से उसे सेलेक्ट कर सकें।
  • मोबाइल डिवाइस के लिए ऍप डाउनलोड करें: आप अपनी एंड्राइड (Android) या आईओएस (iOS) डिवाइस के लिए गूगल ड्राइव ऍप को डाउनलोड कर सकते हैं जिससे आप अपनी फाइल्स को फ़ोन या टेबलेट से भी एक्सेस कर पाएं। इस ऍप को आपके ऍप स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है। ऍप में ब्राउज़र वर्शन वाले सभी संपादन के विकल्प नहीं भी हो सकते।

डाक्यूमेंट्स

  • क्रिएट (CREATE) बटन को क्लिक करें: इससे एक मेनू दिखेगा जिससे आप उस डॉक्यूमेंट के प्रकार को चुन सकेंगे जो आप बनाना चाहते हैं। डिफ़ॉल्ट में कई विकल्प उपलब्ध होते हैं, और मेनू के सबसे नीचे स्थित "कनेक्ट मोर एप्स (Connect more app)" लिंक को क्लिक करके आप अतिरिक्त विकल्प जोड़ सकते हैं: 
  • फोल्डर - इससे फाइलों को व्यवस्थित करने के लिए आप माय ड्राइव (My Drive) में फोल्डर बनाए जा सकते हैं। 
  1. डॉक्यूमेंट - यह एक खाली वर्ड प्रोसेसर डॉक्यूमेंट बनाता है। आप डॉक्यूमेंट के सबसे ऊपर स्थित टूल्स और मेनुस का उपयोग करके फोर्मैटिंग और पेज सेटअप में बदलाव कर सकते हैं। आप डाक्यूमेंट्स को माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, ओपन ऑफिस, पीडीऍफ़, और अन्य फोर्मट्स में एक्सपोर्ट कर सकते हैं। 
  2. प्रेजेंटेशन - यह माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइंट के समकक्ष गूगल ड्राइव के विकल्प को खोलता है। फाइल्स को माइक्रोसॉफ्ट पावरपॉइंट, पीडीऍफ़ (PDF), जेपीजी (JPG), और दूसरे फोर्मट्स में एक्सपोर्ट किया जा सकता है। 
  3. स्प्रेडशीट - यह एक खाली स्प्रेडशीट खोलता है। स्प्रेडशीट्स को माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल, ओपन ऑफिस, पीडीऍफ़ (PDF), सीएसवी (CSV) और अन्य फोर्मट्स में एक्सपोर्ट किया जा सकता है। 
  4. फॉर्म - यह आपको ऐसे फॉर्म्स बनाने देता हैं जिन्हे ऑनलाइन भरा जा सके। फॉर्म्स को सीएसवी (CSV) फाइल्स में एक्सपोर्ट किया जा सकता है। 
  • एक नई फाइल बनाएं: एक बार जब आप अपने डॉक्यूमेंट का प्रकार चुन लें, तो आप अपने खाली डॉक्यूमेंट पर पहुँच जाएंगे। अगर आपने प्रेजेंटेशन या फॉर्म का चुनाव किया है, तो आपका एक विज़ार्ड से स्वागत किया जाएगा जो आपकी आपका डॉक्यूमेंट कैसा लगना चाहिए ये कॉन्फ़िगर करने में सहायता करेगी। 
  •  अपनी फ़ाइल को नाम दें: पेज के सबसे ऊपर स्थित, इटैलिक ग्रे टेक्स्ट पर क्लिक करें जो "अनटाइटल्ड (Untitled) लिखा हुआ दिखेगा। जब आप इस पर क्लिक करेंगे, तो "रिनेम डॉक्यूमेंट (Rename document)" प्रदर्शित होंगी, इससे आप अपनी फाइल का नाम बदल सकेंगे 
  • अपने डॉक्यूमेंट का संपादन (Edit) करें: अपने डॉक्यूमेंट में लिखना शुरू करें जैसे आप किसी व्यवसायिक समकक्ष में करते। इस बात की बहुत सम्भावना है कि आपको गूगल ड्राइव में ज्यादातर बेसिक फीचर्स मिल जाएंगे, पर ऐसे एडवांस्ड फीचर जिनकी आपको आदत हो उपलब्ध नहीं होंगे। 
  • आपका डॉक्यूमेंट जैसे जैसे आप काम करेंगे खुद ही सेव होता जाएगा। 
  • फ़ाइल को एक्सपोर्ट और कन्वर्ट करें: अगर आप फ़ाइल को दूसरे समान प्रोग्राम्स के अनुरूप (compatible) बनाना चाहते हैं, तो फाइल (File) पर क्लिक करें और अपना कर्सर “डाउनलोड एज (Download As)” बटन पर रखें। उपलब्ध फोर्मट्स के साथ एक मेनू सामने आ जाएगा। उस फॉर्मेट का चुनाव करें जो आपकी आवश्यकता के सबसे अनुरूप हो। आपको फाइल का नाम देने और डाउनलोड लोकेशन का चुनाव करने को कहा जाएगा। जब फ़ाइल डाउनलोड होगी, तो आपके चुने हुए फॉर्मेट में आपको मिल जाएगी। 
  • अपना डॉक्यूमेंट शेयर करें: फाइल (File) पर क्लिक करें और शेयर को सेलेक्ट करें, या शेयरिंग सेटिंग्स खोलने के लिए दाएं ऊपरी कोने में स्थित नीले शेयर बटन को क्लिक करें। इसमें आप निर्धारित कर सकते हैं कि कौन फ़ाइल को देख सकता है और कौन उसे एडिट कर सकता है। 
  • सबसे ऊपर स्थित लिंक उन लोगों को दे दें जिनके साथ आप फ़ाइल शेयर कर रहे हों। आप नीचे स्थित बटन्स का उपयोग कर के जीमेल, गूगल प्लस, फेसबुक, या ट्विटर पर शीघ्रता से शेयर कर सकते हैं
  •  चेंज (Change) लिंक पर क्लिक करके बदले की कौन डॉक्यूमेंट को एक्सेस कर सकता है। डिफ़ॉल्ट में, डॉक्यूमेंट प्राइवेट होता है और लोगों को उसकी एक्सेस देने के लिए आपको लोगों को इन्वाइट करना पड़ता है। आप हर ऐसे व्यक्ति को जिसके पास लिंक हो इसकी एक्सेस दे सकते हैं, या इसे पूरे इंटरनेट पर खोजने योग्य बना सकते हैं। 
  • अपने डॉक्यूमेंट को एडिट करने के लिए लोगों को “इन्वाइट पीपल (Invite people)” फील्ड में उनकी कांटेक्ट इनफार्मेशन एंटर करके इन्वाइट करें। इन्वाइटेड लोगों को डॉक्यूमेंट एक्सेस करने के लिए गूगल ड्राइव में साइन इन करना होगा। 
  • इन्वाइटेड लोगों की एक्सेस बदलने के लिए हर नाम के पास स्थित नीले लिंक पर क्लिक करें। आप उन्हें डॉक्यूमेंट एडिट करने या सिर्फ देखने की परमिशन दे सकते हैं। 
  • डॉक्यूमेंट को पब्लिश करें: अपने डॉक्यूमेंट, स्प्रेडशीट, या प्रेजेंटेशन को पब्लिश करने के लिए, फ़ाइल (File) पर क्लिक करें और "पब्लिश टू दी वेब (Publish to the web)" को सेलेक्ट करें। एक गूगल ड्राइव डॉक्यूमेंट को पब्लिश करने पर इसकी एक कॉपी बन जाती है जिसे सभी देख सकते हैं। इसकी कॉपी एक अलग वेबपेज बन जाती है जो आपके ओरिजिनल डॉक्यूमेंट से लिंक नहीं होती। इससे आप अपनी शेयरिंग सेटिंग्स को बदले बिना किसी के भी साथ अपने डॉक्यूमेंट को शेयर के सकते हैं।
  • एक पब्लिश किया गया डॉक्यूमेंट एडिट नहीं किया जा सकता। तब भी आप गूगल ड्राइव में रखे अपने ओरिजिनल डॉक्यूमेंट को एडिट कर सकते हैं। 
  • डॉक्यूमेंट को प्रिंट करें: अगर आपने प्रिंटर इनस्टॉल किया हुआ है या गूगल क्लाउड प्रिंटर की एक्सेस है, आप अपने डाक्यूमेंट्स को प्रिंट कर सकते हैं। फ़ाइल मेनू पर क्लिक करें और लिस्ट के सबसे नीचे स्थित प्रिंट को सेलेक्ट करें। 
  • अपनी प्रिंट सेटिंग्स का चुनाव करें। आप निर्धारित कर सकते हैं कि कौन सा पेज प्रिंट करना है और उस पेज का लेआउट भी निर्धारित कर सकते हैं। अगली स्क्रीन पर जाने के लिए प्रिंट पर क्लिक करें। 
  • प्रिंट प्रीव्यू खुल जाएगा, और आप चेंज (Change) बटन पर क्लिक करके प्रिंटर सेलेक्ट कर सकते हैं। यह उस समय उपयोगी होता है जब आप कार्यस्थल या स्कूल से घर के गूगल क्लाउड प्रिंटर को एक्सेस करने का प्रयास कर रहे हों। 
  • एक डॉक्यूमेंट को पुराने वर्शन में वापस ले जाएँ: अगर आपने अपने डॉक्यूमेंट में कुछ परिवर्तन किए हैं और अब आपको लगता है कि आपको डॉक्यूमेंट के पुराने वर्शन में वापस जाने की जरूरत है, तो आप रीविजन हिस्ट्री टूल (Revision History tool) का उपयोग करके इसकी पुरानी कॉपीज को ब्राउज कर सकते हैं। डॉक्यूमेंट को खोले और फाइल मेनू पर क्लिक करें। फिर "सी रिवीजन हिस्ट्री (See revision history)" को सेलेक्ट करें और इससे पेज के दाईं ओर एक फ्रेम खुलेगा जो आपके रिवीजन की एक लिस्ट प्रदर्शित करेगा। [२] 
  • आप हर रिवीजन पर क्लिक करके अपनी मैन विंडो में अपने डाक्यूमेंट्स को देख सकते हैं। 
  • जब आपको वो रिवीजन मिल जाए जिसे आप रखना चाहते हैं, तो इसकी लिस्ट में इसकी एंट्री के नीचे स्थित “रेस्टोर दिस रिवीजन लिंक (Restore this revision link)” वाले नीले बटन को क्लिक करें।

फाइल्स

  • Google Drive sync प्रोग्राम को अपने कंप्यूटर के लिए डाउनलोड करें: यह वैकल्पिक है, पर इससे आपकी लोकल फाइल्स को गूगल ड्राइव के साथ सिंक करना ज्यादा आसान बना देता है। अगर आप प्रोग्राम इनस्टॉल करना चाहते हैं, गूगल ड्राइव होम पेज पर दिए लिंक को क्लिक करें। यह लिंक आपके ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए सही इंस्टालर डाउनलोड कर देगा।
  1. एक बार जब आप प्रोग्राम डाउनलोड कर लें, तो इसे इंस्टॉल करें और गूगल अकाउंट से साइन इन करें। इससे आपके डेस्कटॉप पर एक फोल्डर दिखने लगेगा जिससे आप अपनी गूगल ड्राइव की फाइल्स को ज्यादा शीघ्रता से एक्सेस कर सकेंगे।
  2. आप जिस भी फ़ाइल तो अपने गूगल ड्राइव स्टोरेज में रखना चाहते है उसे इस फोल्डर में ड्रैग करें और आपकी फाइल्स स्वतः ही अपलोड हो जाएंगी। जब एक फ़ाइल सफलता से अपलोड हो जाती है, तो यह एक हरा चेक मार्क दिखाने लगती है।
  • अपनी अपलोड सेटिंग्स करें: ऊपरी दाएं कोने में स्थित गियर आइकॉन को क्लिक करें और अपना माउस "अपलोड सेटिंग्स (Upload settings)" ऑप्शन पर होवर करें। आप अपनी गूगल ड्राइव को खुद ही अपलोड की गईं फाइल्स को कन्वर्ट करने के लिए सेट कर सकते है, जैसे वर्ड डाक्यूमेंट्स या एक्सेल फाइल्स को ड्राइव फॉर्मेट में कन्वर्ट करना और आप ड्राइव को पीडीएफ (PDF) फाइल्स को एडिट करने योग्य टेक्स्ट फाइल्स में भी बदलने के लिए सेट सकते हैं।
  1. आप सेलेक्ट कर सकते हैं कि आपको हर बार यह करने के लिए प्रोम्प्ट किया जाना चाहिए, या आप ऐसा स्वतः ही हो जाने देना चाहते हैं।
  2. अनकंवर्टेड फाइल्स तब तक गूगल ड्राइव में नहीं खुलेंगी जब तक आप उन्हें कन्वर्ट नहीं करते। अन्यथा आपको उन फाइल्स को ऐसे कंप्यूटर पर डाउनलोड करना होगा जिसमे उस फ़ाइल को खोलने के लिए जरूरी प्रोग्राम हो।
  • अपलोड बटन पर क्लिक करें: एक मेनू प्रदर्शित होगा जो आपको एक एक फ़ाइल या पूरे फ़ोल्डर्स को अपलोड करने देगा। उस फ़ाइल या फोल्डर को ब्राउज करें जिसे आप ड्राइव में अपलोड करना चाहते हैं। आपकी पहले की गईं कन्वर्शन सेटिंग प्रभावी हो जाएंगी, और आप प्रदर्शित होने वाली विंडो में अपलोड की प्रगति देख पाएंगे।
  1. फ्री गूगल ड्राइव अकाउंट आपको अपनी अपलोडेड फाइल्स के लिए 15 GB स्टोरेज उपलब्ध करवाएगा। यह स्टोरेज आपके जीमेल अकाउंट के साथ शेयर्ड होता है। ड्राइव में बनाया गए डॉक्यूमेंट को आपकी स्टोरेज लिमिट में शामिल नहीं किया जाता। आप ड्राइव पेज के सबसे नीचे बाएं कोने में स्थित "मैनेज (Manage)" लिंक को क्लिक करके देख सकते हैं कि कौन सी चीज आपकी स्टोरेज स्पेस को घेर रही है।
  2. अपलोड की हुईं फाइल्स आपको माय ड्राइव (My Drive) फोल्डर में दिखेंगी। फिर आप उन्हें जैसे चाहे अपने फोल्डर में मूव करवा सकते हैं।
  • गूगल ड्राइव से फाइल्स को अपने कंप्यूटर में डाउनलोड करें: अगर आप फाइल्स को अपने लोकल कंप्यूटर में पाना चाहते हैं तो, उन फाइल्स के चेक बॉक्सेस को चेक करें जिन्हे आप स्थानांतरित करना चाहते हैं। पेज के सबसे ऊपर स्थित मोर (More) बटन पर क्लिक करें और डाउनलोड को सेलेक्ट करें।
अगर आप गूगल ड्राइव फाइल्स को डाउनलोड कर रहे हैं तो आपसे यह भी पूछा जाएगा कि आप उन्हें किस फॉर्मेट में कन्वर्ट करना चाहते हैं। अन्यथा, आपकी फाइल्स स्वतः ही डाउनलोड होना शुरू हो जाएंगी।
  • उन फाइल्स को डिलीट कर दें जिन्हे आप नहीं रखना चाहते: फाइल्स और फ़ोल्डर्स को डिलीट करने के लिए, उन आइटम्स की चेक बॉक्सेस को चेक कर दें जिन्हे आप डिलीट करना चाहते हैं। पेज के ऊपरी हिस्से में स्थित ट्रैश आइकॉन को क्लिक करें। आप अनडू लिंक को क्लिक करके या बाएं मेनू से ट्रैश सेक्शन में जाके अपने किए हुए को अनडू भी कर सकते हैं।
    याद रखें, गूगल ड्राइव से बनाए हुए डाक्यूमेंट्स आपकी स्टोरेज की लिमिट में शामिल नहीं होते।

दूसरी क्षमताएं

  1. अपनी ड्राइव में अपलोड की गईं फोटोज को एडिट करें: इसके लिए आप पिक्सेलआर (Pixlr) नाम की फ्री ऍप का उपयोग कर सकते हैं जिससे सीधे ड्राइव में अपलोड की गईं किसी भी फोटो को एडिट किया जा सकता है। ऐसा करने के लिए, क्रिएट (CREATE) बटन को दबाएं और "कनेक्ट मोर ऍप्स (Connect more apps)" को सेलेक्ट करें। पिक्सेलआर (Pixlr) को ढूढ़े और इसे मुफ्त में इनस्टॉल करें।    
  2. एक बार पिक्सेलआर (Pixlr) इंस्टॉल हो जाने पर, अपनी ड्राइव में स्थित पिक्चर पर राइट क्लिक करें और "ओपन विथ (Open with)" को सेलेक्ट करें। मेनू से पिक्सेलआर (Pixlr) को चुनें और आपकी फोटो एक नई टैब में खुल जाएगी। फिर आप पिक्सेलआर (Pixlr) से एडिट करना शुरू कर सकते हैं।
  3. अपनी स्टोर की गईं म्यूजिक फाइल्स को सुनें: अगर आप अपनी एमपी3 (MP3) फाइल्स को गूगल ड्राइव में स्टोर करते हैं, तो शायद आपने देखा हो कि वास्तव में उन्हें पहले डाउनलोड किए बिना प्ले करने का कोई तरीका ही नहीं है। ड्राइव म्यूजिक क्रोम ऍप (Drive Music Chrome app) के साथ, आप अपनी ड्राइव में स्टोर की हुईं फाइल्स को प्ले कर सकते हैं। आप क्रोम वेब स्टोर से इस ऍप को मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं
  4. ड्राइव के साथ पिक्चर बनाएं: आप ड्राइव में ड्राइंग एप को जोड़ सकते हैं, जिससे चित्र बनाने का एक बेसिक प्रोग्राम इंस्टॉल हो जाएगा। अपने दूसरे डाक्यूमेंट्स के लिए चित्र बनाने के लिए इस प्रोग्राम का उपयोग करें, या चित्र को दूसरों के साथ शेयर करके एक सहयोगपूर्ण चित्र भी इसकी सहायता से बनाया जा सकता है।
  5. पीडीऍफ़ (PDF) फाइल्स को मर्ज करें: गूगल ड्राइव के लिए पीडीऍफ़ मर्ज ऍप (PDF Merge app) इंस्टॉल करने से आप ड्राइव में स्टोर की हुई किसी भी पीडीऍफ़ (PDF) फाइल्स को मर्ज कर सकते हैं। आप जिस क्रम में अंतिम फाइल को जमाना चाहते है उसी क्रम में इन्हे ड्रैग एंड ड्राप कर सकते हैं। यह ऍप पीडीऍफ़ (PDF) फाइल्स को एक सर्वर पर अपलोड कर देगी, इन्हे मर्ज करेगी, और फिर अंतिम मर्ज हुई फ़ाइल को वापस कर देगी।

सलाह

  • अपनी जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए गूगल ड्राइव की ऑनलाइन सुरक्षा सलाहों को पढ़ें। देखें: http://www.google.com/goodtoknow
  • गूगल ड्राइव एंड्राइड ऍप से फाइल्स अपलोड करते हुए, किसी वाई-फाई कनेक्शन को उपयोग करने की सिफारिश की जाती है ताकि आपको बेहतर स्पीड मिले और डेटा चार्जेज भी कम लगें।
  • आप अपने कंप्यूटर में रखी महत्वपूर्ण फाइल्स का बैकअप रखने के लिए गूगल ड्राइव का उपयोग कर सकते हैं।

    चेतावनी

  • किसी को भी कभी अपना पासवर्ड ना दें; इससे आपको अपने अकाउंट का नुकसान उठाना पड़ सकता है।
  • एंड्राइड के लिए गूगल ड्राइव को किसी असत्यापित स्त्रोत से डाउनलोड ना करें। गूगल प्ले स्टोर, अमेज़न ऍप स्टोर, या उनके जैसी सर्विसेज की सिफारिश की जाती है।
  • अपनी फाइल्स को अनजान लोगों के साथ शेयर ना करें। आप अपनी प्राइवेसी सेटिंग्स का चुनाव कर सकते हैं।
  • अगर आप अपनी ड्राइव के फ़ोल्डर्स को मूव करते हैं, नए कंप्यूटर पर स्थानांतरित हो रहे हो, या आपको वह हार्ड ड्राइव बदलनी पड़े जिस पर आपका फोल्डर है, तो आपको क्लाउड से सब कुछ फिर से डाउनलोड करना होगा। इस बात के लिए गूगल की ओर से कोई सपोर्ट या दूसरा रास्ता नहीं है। देखने के "This is not your original Google Drive folder" सर्च करें। यह एक बड़ी समस्या हो सकती हैं अगर आपके कनेक्शन में डेटा सीमित है।

स्रोत और उद्धरण

  1. ↑  https://support.google.com/drive/answer/183965
  2. ↑   http://www.hongkiat.com/blog/google-drive-tips-tricks/
  3. http://hi.wikihow.com/%E0%A4%97%E0%A5%82%E0%A4%97%E0%A4%B2-%E0%A4%A1%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%87%E0%A4%B5-%E0%A4%95%E0%A4%BE-%E0%A4%89%E0%A4%AA%E0%A4%AF%E0%A5%8B%E0%A4%97-%E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%82#.E0.A4.B8.E0.A5.87.E0.A4.9F.E0.A4.85.E0.A4.AA_.E0.A4.95.E0.A4.B0.E0.A5.87.E0.A4.82_sub
आप सभी लोगों का स्नेह प्राप्त करना तथा अपने अर्जित अनुभवों तथा ज्ञान को वितरित करके आप लोगों की सेवा करना ही मेरी उत्कट अभिलाषा है। आप जिस विषय को भी Search या तलाश रहे है अगर वो आपको नहीं मिला या अधुरा मिला है या मिला है लेकिन कोई कमी है तो तुरंत निचे कमेंट डाल कर सूचित करें, आपको तुरंत सही और सटीक सुचना आपके इच्छित विषय से सम्बंधित दी जाएगी. 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इनपुट, आऊटपुट और सीपीयु

Input Device:- Input Device वे Device होते है जिनके द्वारा हम अपने डाटा या निर्देशों को Computer में Input करा सकते हैं| Computer में कई Input Device होते है ये Devices Computer के मस्तिष्क को निर्देशित करती है की वह क्या करे? Input Device कई रूप में उपलब्ध है तथा सभी के विशिष्ट उद्देश्य है टाइपिंग के लिये हमारे पास Keyboard होते है, जो हमारे निर्देशों को Type करते हैं| “Input Device वे Device है जो हमारे निर्देशों या आदेशों को Computer के मष्तिष्क, सी.पी.यू. (C.P.U.) तक पहुचाते हैं|” Input Device कई प्रकार के होते है जो निम्न प्रकार है –     Keyboard     Mouse     Joystick     Trackball     Light pen     Touch screen     Digital Camera     Scanner     Digitizer Tablet     Bar Code Reader     OMR     OCR     MICR     ATM etc.  Output Device:- Output Device वे Device होते है जो User द्वारा इनपुट किये गए डाटा को Result के रूप में प्रदान करते हैं | Output Device के द्वारा कंप्यूटर से प्राप्त परिणामो (Result) को प्राप्त किया जाता है इ

मेमोरी किसे कहते है

Memory (मेमोरी) यह Device Input Device के द्वारा प्राप्त निर्देशों को Computer में संग्रहण (Store) करके रखता है इसे Computer की याददाश्त भी कहाँ जाता है| मानव में कुछ बातों को याद रखने के लिये मष्तिस्क होता है, उसी प्रकार Computer में डाटा को याद रखने के लिए मेमोरी (Memory)  होती हैं| यह मेमोरी C.P.U का अभिन्न अंग है,इसे Computer की मुख्य मेमोरी (Main memory), आंतरिक मेमोरी (Internal Memory), या प्राथमिक मेमोरी (Primary Memory) भी कहते हैं| “किसी भी निर्देश, सूचना, अथवा परिणामों को स्टोर करके रखना मेमोरी कहलाता हैं|” कंप्यूटरो में एक से अधिक मेमोरी होती है हम उनको सामान्यतः प्राथमिक (Primary) व द्वितीयक (Secondary) मेमोरी के रूप में वर्गीकृत कर सकते है  प्राथमिक मेमोरी अस्थिर (Volatile) तथा स्थिर (Non-Volatile) दोनों प्रकार कि होती है| अस्थिर मेमोरी (Temprery Memory) डेटा को अस्थाई रूप से कंप्यूटर ऑन होने से लेकर कंप्यूटर बंद होने तक ही रखते है अर्थात कंप्यूटर अचानक बंद होने या बिजली के जाने पर कंप्यूटर से डाटा नष्ट हो जाता है स्थिर मेमोरी (Permanent Memory) आपके कंप्यूटर को प्रारं

कम्प्यूटर के विभिन्न भाग

कम्प्यूटर के विभिन्न भाग कम्प्यूटर के मुख्यत: दो हिस्से होते हैं. 1. हार्डवेयर (Hardware) 2. सॉफ्टवेयर (Software) हार्डवेयर :  कम्प्यूटर के भौतिक हिस्से जिन्हे हम देख या छू सकते हैं वो हार्डवेयर कहलाते हैं. ये भाग मशीनी (मैकेनिकल),इलेक्ट्रीकल (electrical) या इलेक्ट्रोनिक (electronic) हो सकते हैं. हर कम्प्यूटर का हार्डवेयर अलग अलग हो सकता है. यह इस बात पर निर्भर करता है कि कम्प्यूटर किस उद्देश्य के लिये प्रयोग में लाया जा रहा है और व्यक्ति की आवश्यकता क्या है. एक कम्प्यूटर में विभिन्न तरह के हार्डवेयर होते है जिनमें मुख्य हैं.सी.पी.यू. (CPU), हार्ड डिस्क (Hard Disk) , रैम (RAM), प्रोसेसर (Processor) , मॉनीटर (Monitor) , मदर बोर्ड (Mother Board) ,फ्लॉपी ड्राइव आदि. इनकी हम विस्तार से चर्चा आगे करेंगें. कम्प्यूटर के केबल, पावर सप्लाई युनिट,की बोर्ड (Keyboard) , माउस (Mouse) आदि भी हार्डवेयर के अंतर्गत आते हैं. की बोर्ड , माउस , मॉनीटर , माइक्रोफोन , प्रिंटर आदि को कभी कभी पेरिफेरल्स (Peripherals) भी कहा जाता है. सॉफ्टवेयर :  कम्प्यूटर हमारी तरह हिन्दी या अंग्रेजी भाषा नहीं समझता.हम कम