फेसबुक पर जन्मदिन, लाइव वीडियो और दूसरी नोटिफिकेशन ऐसे करें बंद
- फेसबुक नोटिफकेशन कभी-कभी परेशान कर देती हैं
- इन्हें डिसेबल करना आसान है
- फेसबुक के सेटिंग मेन्यू में जाकर इन्हें डिसेबल कर सकते हैं
फेसबुक एस ऐसी जगह है जहां कई सारी नोटिफिकेशन मिलती हैं। हालांकि, इन पुश नोटिफिकेशन को स्मार्टफोन पर आसानी से डिसेबल किया जा सकता है। अगर आपको ख़ासतौर पर फेसबुक से परेशानी हो रही है तो इन स्टेप को अपनाएं।
फोन पर
अगर आप अपने आईफोन या आईपैड पर फेसबुक ऐप इस्तेमाल कर रहे हैं, तो परेशान करने वाली फेसबुक नोटिफिकेशन को इस तरह रोकें।
- फेसबुक ऐप खोलें
- दांयीं तरफ नीचे दिए गए 'मोर' बटन पर टैप करें
- सेटिंग पर टैप करें और अकाउंट सेटिंग में जाएं।
- नोटिफिकेशन पर टैप करें। यहां पर आप बर्थडे रिमाइंडर और लाइव वीडियो जैसी नोटिफिकेशन से छुटकारा पा सकते हैं।
एंड्रॉयड पर फेसबुक ऐप पर नोटिफिकेशन को डिसेबल करने के लिए इन स्टेप को अपनाएं
- फेसबुक ऐप खोलें
- सबसे ऊपर दिख रहीं तीन हॉरिज़ॉन्टल लाइन पर टैप करें
- अकाउंट सेटिंग पर टैप करें
- अब नोटिफिकेशन पर टैप करें और जिन्हें आप नहीं देखन चाहते, उन्हें डिसेबल कर दें।
पीसी पर
- ऐप और गेम (जैसे कैंडी क्रश सागा या 8 बॉल पूल) की नोटिफिकेशन से छुटकारा पाने के लिए, फेसबुक ऐप्लिकेशन सेटिंग पेज पर जाएं। इसके लिए आपको अपने फेसबुक पेज पर साइनइन करना होगा।
- गेम और ऐप नोटिफिकेशन में जाएं और एडिट पर क्लिक करें।
- अब टर्न ऑफ पर क्लिक करें।
- अगर कोई लगातार आपको ऐप इनवाइट के साथ स्पैम कर रहा है तो आप ब्लॉकिंग सेटिंग पेज पर जाएं और ब्लॉक ऐप इनवाइट में उसका नाम टाइप कर दें।
- इसके अलावा बर्थडे रिमाइंडर जैसी नोटिफिकेशन डिसेबल करने के लिए, फेसबुक के नोटिफिकेशन सेटिंग पेज पर जाएं।
- बर्थडे के पास बने बटन पर क्लिक करें और फिर क्लिक ऑफ कर दें। इससे फेसबुक पर मिलने वालीं बर्थडे नोटिफिकेशन डिसेबल हो जाएंगी। बता दें कि, आपके न्यूज़ फीड पेज पर आप अब भी बर्थडे रिमाइंडर देखेंगे, लेकिन आपको इसके लिए कोई नोटिफिकेशन नहीं मिलेगा।
- आप इसी सेटिंग पेज पर जाकर 'अदर टाइप ऑफ नोटिफिकेशन' के पास बने बटन पर क्लिक कर उन्हें बंद कर सकते हैं।
इस तरह आपको फेसबुक पर परेशान करने वालीं सभी नोटिफिकेशन से छुटकारा मिल जाएगा।
स्रोत और उद्धरण
आप
सभी लोगों का स्नेह प्राप्त करना तथा अपने अर्जित अनुभवों तथा ज्ञान को
वितरित करके आप लोगों की सेवा करना ही मेरी उत्कट अभिलाषा है। आप जिस विषय
को भी Search या तलाश रहे है अगर वो आपको नहीं मिला या अधुरा मिला है या
मिला है लेकिन कोई कमी है तो तुरंत निचे कमेंट डाल कर सूचित करें, आपको
तुरंत सही और सटीक सुचना आपके इच्छित विषय से सम्बंधित दी जाएगी.
आपने facebook से संबंधित अच्छी जानकारी दी है। धन्यवाद।
जवाब देंहटाएं