गूगल के बारे में रोचक तथ्य
- गूगल का नाम पहले backrub था जो की 1996 में बदल कर गूगल बना दिया गया
- गूगल सर्च पेज को 1996 में स्टैनफौर्ड विश्वविद्यालय, कैलिफ़ोर्निया के 2 छात्रों लैरी पेज तथा सर्गेई ब्रिन ने बनया था
- गूगल नाम गलती से बन गया असल में इसका नाम Googol बनना था लेकिन गलती से इसका नाम Google रख दिया गया
- गूगल सर्च से हर सेकंड में 60000 सर्च किये जाते है और हर साल Google पर 2095100000000 सर्च किये जाते है
- गूगल अपना Logo 8 बार बदल चुका है
- गूगल अपना Favicon 5 बार बदल चुका है
- Google का सर्च इंजन 100 मिलियन गीगाबाइट का हे ! उतना डाटा अपने पास सेव करने के लिए एक टेराबाइट की एक लाख ड्राइव की जरुरत होगी !
- पहली बार गूगल डूडल 1998 में दिखाई दिया था
- 2005 में गूगल ने Android को को ख़रीदा था आज एंड्राइड डिवाइस सबसे ज्यादा है
- गूगल की कमाई का सबसे बड़ा कारण Adsense है लगभग 90 % कमाई ऐडसेंस से होती है।
- गूगल हर सेकण्ड में 50000 रू. कमाता है
- 2006 में गूगल ने YouTube को खरीद लिया था । Youtube पर हर मिनट के हिसाब से 60 घंटे तक वीडियो upload किए जाते हैं। वहीं दुनिया भर लाखों चैनल पर आने वाले program इस पर upload होते हैं
- 2014 में गूगल ने अपनी सोशल नेटवर्किंग साइट ऑरकुट को बंद कर दिया था
- हम गूगल को www.466453.com डोमेन द्वारा भी विजिट कर सकते हैं | यह 466453 का अर्थ भी गूगल है ये मोबाइल कीबोर्ड के हिसाब से है।
- Gmail का आइडिया राजन सेठ ने दिया था जब वो गूगल में इंटरव्यू देने के लिए गए थे।
- Gmail की शुरूआत अप्रैल फूल के दिन यानि 1 April को हुई थी |
- Gmail सबसे ज्यादा Storage, तेजी से मेल सेंड करने की क्षमता ने लोगों के बीच इसे लोकप्रिय बना दिया। शुरुआत में इसे Gmail account बनाने के लिए इसका आमंत्रण होना बहुत जरुरी होता था। बाद में papular होने के बाद यह सबके लिए free कर दिया गया।
- 2010 के बाद से Google ने हर हफ्ते कम से कम एक कंपनी को ख़रीदा है|
- 2005 में गूगल map और गूगल अर्थ जैसी नई एप्लीकेशन बनाई
- 2000 में गूगल ने adword की शुरुआत की। जंहा पर कोई भी अपने Bussiness बारे में ads. दे सकता है। अपने bussiness का प्रमोशन ऑनलाइन कर सकता है
- Google के Head office में 200 बकरियों को घास काटने के लिए रखा गया है । गूगल अपने दफ्तर के लॉन में घास की कटाई के लिए कटाई मशीन का उपयोग नहीं करता क्योंकि इससे निकलने वाले धुंए और आवाज की वजह से दफ्तर में काम कर रहे कर्मचारियों को परेशानी होती है
- गूगल का home पेज इतना खाली इसलिए लगता हे क्योकि सर्ग़ेई ब्रिन और लेरी पेज को html का ज्ञान नहीं था .
- गूगल ने अपने मेप के लिए 80 लाख 46 हजार KM सड़क के बराबर फोटोग्राफ लिए हे !
- हर महीने 100,000 से भी ज्यादा लोग Google में जॉब के लिए Apply करते है|स्रोत और उद्धरण
- http://www.hindigyanbook.in/google-ke-bare-me-25-rochak-tathya/
आप
सभी लोगों का स्नेह प्राप्त करना तथा अपने अर्जित अनुभवों तथा ज्ञान को
वितरित करके आप लोगों की सेवा करना ही मेरी उत्कट अभिलाषा है। आप जिस विषय
को भी Search या तलाश रहे है अगर वो आपको नहीं मिला या अधुरा मिला है या
मिला है लेकिन कोई कमी है तो तुरंत निचे कमेंट डाल कर सूचित करें, आपको
तुरंत सही और सटीक सुचना आपके इच्छित विषय से सम्बंधित दी जाएगी.
Bohat badiya.aaj Google ke bäre me Jan gäya
जवाब देंहटाएंuseful
जवाब देंहटाएं