सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

apps लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

डिजिटल लॉकर या डिजिलॉकर

डिजिटल लॉकर या डिजिलॉकर, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी डिजिटल इंडिया कार्यक्रम का अहम हिस्सा है।  अंग्रेजी भाषा के शब्दों डिजिटल लॉकर का हिंदी में शाब्दिक अर्थ है अंकीय तिजोरी या इलेक्ट्रॉनिक तिजोरी जो दस्तावेजों की छायाप्रति सुरक्षित रखने के काम आती है।  भारत सरकार के संचार और आईटी मंत्रालय के द्वारा प्रबंधित इस वेबसाईट आधारित सेवा के जरिये उपयोगकर्ता जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, शैक्षणिक प्रमाण पत्र जैसे अहम दस्तावेजों को ऑनलाइन सुरक्षित रख सकते हैं। यह सुविधा पाने के लिए बस उपयोगकर्ता के पास भारत सरकार द्वारा प्रद्दत आधार कार्ड होना चाहिए। अपना आधार अंक डाल कर उपयोगकर्ता अपना डिजिलॉकर खाता खोल सकते हैं और अपने जरूरी दस्तावेज़ सुरक्षित रख सकते हैं।  आधार अंक की अनिवार्यता होने की वजह से यह तय किया गया है कि इस सरकारी सुविधा का लाभ सिर्फ भारतीय नागरिक ही ले सकें और जिसका भी खाता हो, उसके बारे में सभी जानकारी सरकार के पास हो।  कोई भी ठग, झूठा और अप्रमाणित व्यक्ति इसका उपयोग ना कर सके इसके लिये आधार कार्ड होने की अनिवार्यता बेहद आवश्यक है क्युंकि आ

डिजिलॉकर दिलाएगा हर वक्त ड्राइविंग लाइसेंस साथ रखने से मुक्ति

डिजिलॉकर दिलाएगा हर वक्त ड्राइविंग लाइसेंस साथ रखने से मुक्ति  डिजिटलाइज़ेशन के दौर में अब ड्राइविंग भी आसान हो जाएगी। जल्द ही आप ड्राइविंग लाइसेंस और अपने वाहन की आरसी को साथ रखे बिना ड्राइविंग कर पाएंगे। बस आपको इन डॉक्यूमेंट को डिजिटल लॉकर में रखना होगा। और जरूरत पड़ने पर आप उन्हें ट्रैफिक पुलिस या किसी भी जांच एजेंसी को दिखाना होगा। डिजिलॉकर पर इस सेवा की शुरुआत बुधवार से होगी। इसे परिवहन और दूसरसंचार एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा मिलकर लॉन्च किया जाएगा। डिजिलॉकर ऐप भी बुधवार को ही लॉन्च किया जाना है। इस सेवा की शुरुआत होने के बाद आप अपने डिजिटल लॉकर में रखे ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी को मोबाइल से ही दिखा सकते हैं। जांच में ड्राइविंग लाइसेंस या आरसी ना मिलने पर ऐप से ही ऑनलाइन जुर्माना वसूला जाएगा। दस्तावेजों की जांच करने वाले आधिकारी को भी एक ऐप की जरूरत पड़ेगी। पीएम मोदी ने इसी साल अप्रैल महीने में डिजिटल इंडिया सप्ताह की शुरुआत करते हुए आधिकारिक तौर पर डिजिटल लॉकर सर्विस डिजिलॉकर को लॉन्च किया था। यह एक वेबसाइट है, जहां पर आप अपने सारे सरकारी डॉक्यूमेंट को स्टोर

फेसबुक पर जन्मदिन, लाइव वीडियो और दूसरी नोटिफिकेशन ऐसे करें बंद

फेसबुक पर जन्मदिन, लाइव वीडियो और दूसरी नोटिफिकेशन ऐसे करें बंद      फेसबुक नोटिफकेशन कभी-कभी परेशान कर देती हैं     इन्हें डिसेबल करना आसान है     फेसबुक के सेटिंग मेन्यू में जाकर इन्हें डिसेबल कर सकते हैं     फेसबुक एस ऐसी जगह है जहां कई सारी नोटिफिकेशन मिलती हैं। हालांकि, इन पुश नोटिफिकेशन को स्मार्टफोन पर आसानी से डिसेबल किया जा सकता है। अगर आपको ख़ासतौर पर फेसबुक से परेशानी हो रही है तो इन स्टेप को अपनाएं। फोन पर अगर आप अपने आईफोन या आईपैड पर फेसबुक ऐप इस्तेमाल कर रहे हैं, तो परेशान करने वाली फेसबुक नोटिफिकेशन को इस तरह रोकें।     फेसबुक ऐप खोलें     दांयीं तरफ नीचे दिए गए 'मोर' बटन पर टैप करें     सेटिंग पर टैप करें और अकाउंट सेटिंग में जाएं।    नोटिफिकेशन पर टैप करें। यहां पर आप बर्थडे रिमाइंडर और लाइव वीडियो जैसी नोटिफिकेशन से   छुटकारा पा सकते हैं।        एंड्रॉयड पर फेसबुक ऐप पर नोटिफिकेशन को डिसेबल करने के लिए इन स्टेप को अपनाएं     फेसबुक ऐप खोलें     सबसे ऊपर दिख रहीं तीन हॉरिज़ॉन्टल लाइन पर टैप करें     अकाउंट सेटिंग पर टैप करे

Prisma एक ऐसा ऐप है जो आपकी तस्वीरों को पेंटिंग में बदल देता है...

Prisma एक ऐसा ऐप है जो आपकी तस्वीरों को पेंटिंग में बदल देता है... यह रेगुलर पिक्सल्स को मास्टरफुल ब्रश स्ट्रोक्स में बदल देता है. स्मार्टफ़ोन आज हर किसी की जरुरत बना गया है, लोग अपने स्मार्टफ़ोन के जरिये अपने दोस्तों से हर समय कनेक्ट रहते हैं.  स्मार्टफ़ोन में कैमरे के होने की वजह से भी लोग अपनी नई-नई तस्वीरें लेते हैं और फटाफट इन तस्वीरों को सोशल साइट्स पर अपने दोस्तों के साथ शेयर कर देते हैं.  लोगों के लिए तस्वीरें काफी अहम हो गई हैं और अब लोग कोई भी नई चीज़ करते हैं या किसी नई जगह जाते हैं तो वह अपनी इस गतिविधि को फटाफट सोशल साइट्स पर शेयर कर देते हैं.  अब तस्वीर सबकुछ बता देती है, तस्वीर से बड़ा कोई प्रमाण नहीं होता है, ऐसा भी हम लोग मानते हैं. अब बाज़ार में एक नया ऐप आया है जो लोगों की नार्मल तस्वीरों को पेंटिंग में बदल देता है और ये काम बहुत ही कम समय में हो जाता है. इन दिनों लोगों में Prisma ऐप बहुत ही लोकप्रिय हो रहा है, Prisma एक ऐसा ऐप है जो आपकी तस्वीरों को पेंटिंग में बदल देता है. लोग Prisma के जरिये अपनी तस्वीरों को पेंटिंग्स में बदल रहे हैं और फिर

अब गूगल मैप्स बताएगा आपके प्लान के बारे में

अब गूगल मैप्स बताएगा आपके प्लान के बारे में गूगल ने अपने यूज़र की यात्रा को और आसान बनाने के लिए मैप्स और कैलेंडर ऐप को इंटरकनेक्ट कर दिया है। लेटेस्ट अपडेट के साथ ही एंड्रॉयड गूगल मैप्स में एक नया इनकमिंग टैब दिख रहा है जिसमें उन सभी जगहों के बारे में जानकारी दी गई है जहां यूज़र को भविष्य में जाने की जरूरत है। इसके अलावा यूज़र इन रास्तों को नेविगेट भी कर सकते हैं। गूगल मैप्स में अब आने वाले इवेंट और रिज़र्वेशन की जानकारी नए अपकमिंग टैब में दिखेगी।  इस टैब को मेन्यू में जाकर 'यॉर प्लेसेज़' सेक्शन में देखा जा सकता है।  अपकमिंग टैब में उन सभी इवेंट के बारे में जानकारी मिलेगी जो आपके कैलेंडर ऐप में हैं।  इन जगहों के लिए मैप्स में रास्ते की जानकारी भी मिलेगी।  ध्यान रखें कि कैलेंडर सेक्शन में किसी इवेंट को क्रिएट करते समय 'व्हेयर' सेक्शन जरूर भर दें।  कैलेंडर में यह सूचना डालने के बाद जब भी आप उस जगह जाएंगे तो अपने आप इसके बारे में जानकारी सबसे ऊपर दिख जाएगी।  सिर्फ प्लेस को सेलेक्ट करने से नेविगेशन स्क्रीन एक्टिवे हो जाएगा और गूगल मैप्स आपके डेस्टिनेशन तक स

ऐसे इस्तेमाल करें WhatsApp का नया Status फीचर

24 फरवरी को वॉट्सऐप का ऑफिशल बर्थडे होता है। इस बार वॉट्सऐप 8 साल का हो गया है। इस मौके पर उसने यूजर्स के लिए एक खास फीचर लेकर आया है जो बहुत हद तक इंस्टाग्राम स्टोरीज़ से मेल खाता है। अब यूजर्स वॉट्सऐप पर स्टेटस में फोटो, विडियो और GIF को डाला जा सकता है। विस्तार से समझें कि क्या है यह फीचर और कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं इसे... Status टैब के अंदर सबसे ऊपर आपको My Status लिखा हुआ मिलेगा, उससे नीचे WhatsApp का आइकॉन बना है और नीचे दोस्तों के नाम होंगे। सबसे नीचे दाहिने कॉर्नर पर आपको एक आइकॉन बना दिखेगा। इसपर टैप करें। जैसे ही आप इसे टैप करेंगे नई स्क्रीन पर कैमरा ओपन हो जाएगा। आप कैमरे से तस्वीर या विडियो खींच सकते हैं। साथ ही कैमरा आइकॉन के ऊपर गैलरी से कुछ रीसेंट तस्वीरें और विडियोज़ भी आपको नजर आएंगे। आप या तो कैमरे से कोई तस्वीर या विडियो ले सकते हैं या फिर गैलरी से किसी को चुन सकते हैं। तस्वीर को चुन लिए जाने के बाद आपको कैप्शन ऐड करने का ऑप्शन दिखेगा।  इसके बाद आप सामने दिख रहे Arrow पर टैप करें। इसके बाद फिर स्टेटस वाला टैब खुल जाएगा, जहां पर सबसे ऊपर आ

मेमरी कार्ड खराब होने से बचीए और गुगल ड्राइव्‍ह का इस्‍तेमाल किजीए - क्‍लाउड मेमरी

गूगल ड्राइव गूगल के द्वारा दी गयी सर्विस है जिसके द्वारा आप इन्टरनेट पर अपनी जरूरी चीजो को सेव कर सकते है और अपनी फाइल को बिना पेन ड्राइव की मदद से किसी से भी शेयर कर सकते है। आपको बार-बार अपनी किसी फाइल शेयर करने के लिए पेन ड्राइव की जरूरत नही पड़ेगी।   आजकल सभी कंपनी गूगल पर ही अपना ऑफिस वर्क करती है क्योकि गूगल ड्राइव में फाइल्स सेव रहती है और वह उन्हें बिना पेन ड्राइव के दूसरी जगह भेज सकते है। गूगल ड्राइव में आपको 15GB स्पेस फ्री मिलता है। जो कि आपके सामान्य कार्यो के लिए पर्याप्त है। गूगल ड्राइव सर्विस समय भी बचाती है। आप इसके द्वारा अपनी फाइल पर दूसरो के साथ मिलकर भी काम कर सकते हो। और आप अपनी फाइल को दुनिया के किसी भी कोने से किसी को भी शेयर कर सकते हो। सबसे पहले आप अपनी ईमेल आईडी में लॉग इन करें। वहां आपको मेन्यू बार में गो टू गूगल ड्राइव (Go To Google Drive)लिखा हुआ मिलेगा। उसको सेलेक्ट करें। आपको साइड में न्यू (New) ऑप्शन मिलेगा। उसको सेलेक्ट करें। अब आप जिस चीज को अपलोड करना चाहते है उसे सलेक्ट करें। आप चाहे तो फोल्डर ऑप्शन को सलेक्ट करके अपने नाम का नया फो

मेल किसे कहते है और जीमेल पे खाता कैसे खोले

ईमेल क्या है ईमेल की क्या आवश्यकता है और ईमेल एड्रेस क्या होता है :- इलेक्ट्रॉनिक मेल (Electronic Mail) को शोर्ट में ईमेल कहते है, कोई भी डाक या पत्र जो इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से भेजा गया हो उसे ईमेल कहा जाता है. डाक भेजने के तरीके से तो आप परिचित ही होंगे पहले आप कोई लिफाफा लेते है और एक कागज पर अपना पत्र लिखते है और उसे लिफाफे में बंद करके डाक खाने में जा के वह उसे डाल देते है और डाक विभाग उस पत्र को दिए गए पते पर पंहुचा देता है. लेकिन इसमें समय की बर्बादी टिकट का खर्चा और पत्र खोने का भी डर बना रहता है. ईमेल में न तो टिकट का खर्चा न डाक खाने जाने की जरुरत और न ही पत्र खोने का डर आप कुछ ही समय में दुनिया में कभी भी कही भी ईमेल भेज सकते है और यदि किसी ने आपको ईमेल भेजा है तो आप कुछ समय में उसे प्राप्त भी कर सकते है. और सबसे अच्छी बात ईमेल की सेवा बिलकुल मुफ्त (फ्री) होती है. ईमेल की क्या आवश्यकता है ? आजकल लगभग हर जगह ईमेल एड्रेस (Email Address) माँगा जाता है जैसे - यदि आप किसी बैंक में खता खोलना चाहते है या फिर मोबाइल का कनेक्शन लेना चाहते है या प्लेन की टिकट लेना चाहते है और

व्हाट्सऐप की सिक्योरिटी

टू-स्टेप वेरिफिकेशन फ़ीचर को कई महीनों तक टेस्ट करने के बाद व्हाट्सऐप ने जानकारी दी है कि इस फ़ीचर को एंड्रॉयड, आईफोन और विंडोज प्लेटफॉर्म के सभी यूज़र के लिए रोल आउट किया जा रहा है। टू-स्टेप वेरिफिकेशन फ़ीचर के बाद यूज़र जब भी व्हाट्सऐप पर अपने फोन नंबर को रजिस्टर करते हैं तो 6 आंकड़ों वाले पासकोड की ज़रूरत पड़ेगी, जो इस फ़ीचर की मदद से बनेगा। । या फिर ऐप के ज़रिए कभी भी फोन नंबर को वैरिफाई करने की ज़रूरत हो। फ़ीचर को एंड्रॉयड, आईफोन और विंडोज प्लेटफॉर्म के लिए किया गया रोलआउट अब यूज़र को 6 आंकड़ों वाले पासकोड की ज़रूरत पड़ेगी फ़ीचर को इस्तेमाल करने के लिए यूज़र को व्हाइसऐप के सेटिंग्स में जाना होगा इस वैकल्पिक सिक्योरिटी फ़ीचर को इस्तेमाल करने के लिए यूज़र को व्हाइसऐप के सेटिंग्स में जाना होगा। इसके बाद अकाउंट मे। फिर टू-स्टेप वेरिफिकेशन को इनेबल करना होगा। यह जानकारी कंपनी ने दी है। इस फ़ीचर को एक्टिव करने के बाद यूज़र को पासकोड बनाना होगा। और साथ में ईमेल एड्रेस भी देना होगा। पासकोड भूल जाने की स्थिति में रिकवरी के लिए ईमेल एड्रेस का इस्तेमाल होगा। कंपनी ने इस फ़ी

डिजीटल पेमेंट - भीम (BHIM) ऐप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  नया पेमेंट ऐप भीम (BHIM या Bharat Interface for Money) लॉन्च किया है। ऐप का नाम डॉक्टर भीम राव अंबेडर के नाम पर रखा गया है। नरेंद्र मोदी सरकार ने यह ऐप कैशलेस या लेस-कैश इकॉनमी को बढ़ावा देने के लिए शुरू की है। भीम ऐप सरकार के पुराने यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) और यूएसएसडी (अस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंट्री सर्विस डाटा) का ही नवीनीकृत रूप है। यहां हम आपको बताएंगे कैसे इस ऐप को डाउनलोड करें और कैसे इसका इस्तेमाल करें: ऐसे करें BHIM App डाउनलोड:   ऐप डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर जाएं ।  प्ले स्टोर पर bhim national payment डालकर सर्च कर सकते हैं। ऐप डाउनलोड करें और स्मार्टफोन में इस्टॉल करें।  इसके बाद ऐप को ओपन करके अपने बैंक से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉगिन करें।  इसके बाद ऐप के जरिए पैसे मंगाए या भेजे जा सकते हैं। ऐसे करें BHIM App इस्तेमाल: ऐप को ओपन करें और पासवर्ड सेट करें यहां आपको send, request, scan & Pay के विकल्प दिखाई देंगे। send पर क्लिक करें और जिसे पैसे भेजने है उसका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें व Verify करें। अग