ईमेल क्या है ईमेल की क्या आवश्यकता है और ईमेल एड्रेस क्या होता है :-
इलेक्ट्रॉनिक मेल (Electronic Mail) को शोर्ट में ईमेल कहते है, कोई भी डाक या पत्र जो इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से भेजा गया हो उसे ईमेल कहा जाता है. डाक भेजने के तरीके से तो आप परिचित ही होंगे पहले आप कोई लिफाफा लेते है और एक कागज पर अपना पत्र लिखते है और उसे लिफाफे में बंद करके डाक खाने में जा के वह उसे डाल देते है और डाक विभाग उस पत्र को दिए गए पते पर पंहुचा देता है. लेकिन इसमें समय की बर्बादी टिकट का खर्चा और पत्र खोने का भी डर बना रहता है. ईमेल में न तो टिकट का खर्चा न डाक खाने जाने की जरुरत और न ही पत्र खोने का डर आप कुछ ही समय में दुनिया में कभी भी कही भी ईमेल भेज सकते है और यदि किसी ने आपको ईमेल भेजा है तो आप कुछ समय में उसे प्राप्त भी कर सकते है. और सबसे अच्छी बात ईमेल की सेवा बिलकुल मुफ्त (फ्री) होती है.
इलेक्ट्रॉनिक मेल (Electronic Mail) को शोर्ट में ईमेल कहते है, कोई भी डाक या पत्र जो इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से भेजा गया हो उसे ईमेल कहा जाता है. डाक भेजने के तरीके से तो आप परिचित ही होंगे पहले आप कोई लिफाफा लेते है और एक कागज पर अपना पत्र लिखते है और उसे लिफाफे में बंद करके डाक खाने में जा के वह उसे डाल देते है और डाक विभाग उस पत्र को दिए गए पते पर पंहुचा देता है. लेकिन इसमें समय की बर्बादी टिकट का खर्चा और पत्र खोने का भी डर बना रहता है. ईमेल में न तो टिकट का खर्चा न डाक खाने जाने की जरुरत और न ही पत्र खोने का डर आप कुछ ही समय में दुनिया में कभी भी कही भी ईमेल भेज सकते है और यदि किसी ने आपको ईमेल भेजा है तो आप कुछ समय में उसे प्राप्त भी कर सकते है. और सबसे अच्छी बात ईमेल की सेवा बिलकुल मुफ्त (फ्री) होती है.
ईमेल की क्या आवश्यकता है ?
आजकल लगभग हर जगह ईमेल एड्रेस (Email Address) माँगा जाता है
जैसे - यदि आप किसी बैंक में खता खोलना चाहते है या फिर मोबाइल का कनेक्शन लेना चाहते है या प्लेन की टिकट लेना चाहते है और स्कूल या कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते है या अपने दोस्तों और परिवार वालों से सम्पर्क बनाये रखना चाहते है तो ईमेल एड्रेस काफी उपयोग में आता है.
इन्टरनेट पर कई तरह की ईमेल सेवायें उपलब्ध है !
जैसे :- जीमेल (Gmail), याहू मेल (Yahoo Mail) , हॉटमेल (Hot Mail)
ईमेल एड्रेस क्या है
ईमेल एड्रेस क्या है
ईमेल एड्रेस के तीन हिस्से होते है उदाहरण :- milind@gmail.com
- इसमें milind यूजर का नाम होता है जैसे आप अपना email address पर अपना नाम दे सकते है (khandare.milind@gmail.com)
- दूसरा है @ यह सभी ईमेल एड्रेस में उपयोग होता है इस का मतलब है (पर स्थित)
- gmail.com यह एक डोमेन का नाम है.
ईमेल आईडी बनाने का तरीका सभी वेबसाइट में लगभग एक जैसा ही है हम आपको जीमेल बनाना सिखायेंगे
सबसे पहले निम्न साईट पर जाएँ www.gmail.com :-
- Create account पर क्लिक करना है.
- फॉर्म में आपको मांगी गई जानकारी भरनी है.
- इसके बाद Next Step पर क्लिक करें आपको बधाई सन्देश देगा आपके ईमेल अकाउंट बनने का
- अब आपका ईमेल अकाउंट बन गया अब आप फिर से gmail पर जाएँ और अपना ईमेल और पासवर्ड डाले और ईमेल भेजें और प्राप्त कर सकते है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें