सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

मेल किसे कहते है और जीमेल पे खाता कैसे खोले

ईमेल क्या है ईमेल की क्या आवश्यकता है और ईमेल एड्रेस क्या होता है :-
इलेक्ट्रॉनिक मेल (Electronic Mail) को शोर्ट में ईमेल कहते है, कोई भी डाक या पत्र जो इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से भेजा गया हो उसे ईमेल कहा जाता है. डाक भेजने के तरीके से तो आप परिचित ही होंगे पहले आप कोई लिफाफा लेते है और एक कागज पर अपना पत्र लिखते है और उसे लिफाफे में बंद करके डाक खाने में जा के वह उसे डाल देते है और डाक विभाग उस पत्र को दिए गए पते पर पंहुचा देता है. लेकिन इसमें समय की बर्बादी टिकट का खर्चा और पत्र खोने का भी डर बना रहता है. ईमेल में न तो टिकट का खर्चा न डाक खाने जाने की जरुरत और न ही पत्र खोने का डर आप कुछ ही समय में दुनिया में कभी भी कही भी ईमेल भेज सकते है और यदि किसी ने आपको ईमेल भेजा है तो आप कुछ समय में उसे प्राप्त भी कर सकते है. और सबसे अच्छी बात ईमेल की सेवा बिलकुल मुफ्त (फ्री) होती है.

ईमेल की क्या आवश्यकता है ?
आजकल लगभग हर जगह ईमेल एड्रेस (Email Address) माँगा जाता है
जैसे - यदि आप किसी बैंक में खता खोलना चाहते है या फिर मोबाइल का कनेक्शन लेना चाहते है या प्लेन की टिकट लेना चाहते है और स्कूल या कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते है या अपने दोस्तों और परिवार वालों से सम्पर्क बनाये रखना चाहते है तो ईमेल एड्रेस काफी उपयोग में आता है.
इन्टरनेट पर कई तरह की ईमेल सेवायें उपलब्ध है ! जैसे :- जीमेल (Gmail), याहू मेल (Yahoo Mail) , हॉटमेल (Hot Mail)
ईमेल एड्रेस क्या है 
 ईमेल एड्रेस के तीन हिस्से होते है उदाहरण :- milind@gmail.com
  • इसमें milind यूजर का नाम होता है जैसे आप अपना email address पर अपना नाम दे सकते है (khandare.milind@gmail.com)
  • दूसरा है @ यह सभी ईमेल एड्रेस में उपयोग होता है इस का मतलब है (पर स्थित)
  • gmail.com यह एक डोमेन का नाम है.
ईमेल आईडी बनाने का तरीका सभी वेबसाइट में लगभग एक जैसा ही है हम आपको जीमेल बनाना सिखायेंगे 
सबसे पहले निम्न साईट पर जाएँ www.gmail.com :-
  1. Create account पर क्लिक करना है.
  2. फॉर्म में आपको मांगी गई जानकारी भरनी है.
  3. इसके बाद Next Step पर क्लिक करें आपको बधाई सन्देश देगा आपके ईमेल अकाउंट बनने का
  4. अब आपका ईमेल अकाउंट बन गया अब आप फिर से gmail पर जाएँ और अपना ईमेल और पासवर्ड डाले और ईमेल भेजें और प्राप्त कर सकते है.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इनपुट, आऊटपुट और सीपीयु

Input Device:- Input Device वे Device होते है जिनके द्वारा हम अपने डाटा या निर्देशों को Computer में Input करा सकते हैं| Computer में कई Input Device होते है ये Devices Computer के मस्तिष्क को निर्देशित करती है की वह क्या करे? Input Device कई रूप में उपलब्ध है तथा सभी के विशिष्ट उद्देश्य है टाइपिंग के लिये हमारे पास Keyboard होते है, जो हमारे निर्देशों को Type करते हैं| “Input Device वे Device है जो हमारे निर्देशों या आदेशों को Computer के मष्तिष्क, सी.पी.यू. (C.P.U.) तक पहुचाते हैं|” Input Device कई प्रकार के होते है जो निम्न प्रकार है –     Keyboard     Mouse     Joystick     Trackball     Light pen     Touch screen     Digital Camera     Scanner     Digitizer Tablet     Bar Code Reader     OMR     OCR     MICR     ATM etc.  Output Device:- Output Device वे Device होते है जो User द्वारा इनपुट किये गए डाटा को Result के रूप में प्रदान करते हैं | Output Device के द्वारा कंप्यूटर से प्राप्त परिणामो (Result) को प्राप्त किया जाता है इ

मेमोरी किसे कहते है

Memory (मेमोरी) यह Device Input Device के द्वारा प्राप्त निर्देशों को Computer में संग्रहण (Store) करके रखता है इसे Computer की याददाश्त भी कहाँ जाता है| मानव में कुछ बातों को याद रखने के लिये मष्तिस्क होता है, उसी प्रकार Computer में डाटा को याद रखने के लिए मेमोरी (Memory)  होती हैं| यह मेमोरी C.P.U का अभिन्न अंग है,इसे Computer की मुख्य मेमोरी (Main memory), आंतरिक मेमोरी (Internal Memory), या प्राथमिक मेमोरी (Primary Memory) भी कहते हैं| “किसी भी निर्देश, सूचना, अथवा परिणामों को स्टोर करके रखना मेमोरी कहलाता हैं|” कंप्यूटरो में एक से अधिक मेमोरी होती है हम उनको सामान्यतः प्राथमिक (Primary) व द्वितीयक (Secondary) मेमोरी के रूप में वर्गीकृत कर सकते है  प्राथमिक मेमोरी अस्थिर (Volatile) तथा स्थिर (Non-Volatile) दोनों प्रकार कि होती है| अस्थिर मेमोरी (Temprery Memory) डेटा को अस्थाई रूप से कंप्यूटर ऑन होने से लेकर कंप्यूटर बंद होने तक ही रखते है अर्थात कंप्यूटर अचानक बंद होने या बिजली के जाने पर कंप्यूटर से डाटा नष्ट हो जाता है स्थिर मेमोरी (Permanent Memory) आपके कंप्यूटर को प्रारं

कम्प्यूटर के विभिन्न भाग

कम्प्यूटर के विभिन्न भाग कम्प्यूटर के मुख्यत: दो हिस्से होते हैं. 1. हार्डवेयर (Hardware) 2. सॉफ्टवेयर (Software) हार्डवेयर :  कम्प्यूटर के भौतिक हिस्से जिन्हे हम देख या छू सकते हैं वो हार्डवेयर कहलाते हैं. ये भाग मशीनी (मैकेनिकल),इलेक्ट्रीकल (electrical) या इलेक्ट्रोनिक (electronic) हो सकते हैं. हर कम्प्यूटर का हार्डवेयर अलग अलग हो सकता है. यह इस बात पर निर्भर करता है कि कम्प्यूटर किस उद्देश्य के लिये प्रयोग में लाया जा रहा है और व्यक्ति की आवश्यकता क्या है. एक कम्प्यूटर में विभिन्न तरह के हार्डवेयर होते है जिनमें मुख्य हैं.सी.पी.यू. (CPU), हार्ड डिस्क (Hard Disk) , रैम (RAM), प्रोसेसर (Processor) , मॉनीटर (Monitor) , मदर बोर्ड (Mother Board) ,फ्लॉपी ड्राइव आदि. इनकी हम विस्तार से चर्चा आगे करेंगें. कम्प्यूटर के केबल, पावर सप्लाई युनिट,की बोर्ड (Keyboard) , माउस (Mouse) आदि भी हार्डवेयर के अंतर्गत आते हैं. की बोर्ड , माउस , मॉनीटर , माइक्रोफोन , प्रिंटर आदि को कभी कभी पेरिफेरल्स (Peripherals) भी कहा जाता है. सॉफ्टवेयर :  कम्प्यूटर हमारी तरह हिन्दी या अंग्रेजी भाषा नहीं समझता.हम कम