स्मार्टफोन्स पर अगर आप कोई ऐंटीवाइरस या ऐंटी-मैलवेयर ऐप न भी इंस्टॉल करें तो चलेगा मगर पर्सनल कंप्यूटर के बारे में यह बात नहीं कही जा सकती। आपके कंप्यूटर या लैपटॉप को कई तरह से खतरा होता है। कभी इंटरनेट से वाइरस आ जाते हैं तो कभी पेन ड्राइव से। इनमें से कुछ आपके सिस्टम को करप्ट कर सकते हैं तो कुछ आपके डेटा को हैकर्स के पास भेज देते हैं। इसलिए जरूरी है कि आप अपने PC को अच्छे ऐंटीवाइरस सॉफ्टवेयर से सिक्यॉर कर लें। इसके लिए आप फ्री ऐंटी-वाइरस सॉफ्टवेयर भी इंस्टॉल कर सकते हैं जो इंटरनेट से आसानी से डाउनलोड किए जा सकते हैं। ये सिक्यॉरिटी सॉफ्टवेयर रियल-टाइम प्रॉटेक्शन देते हैं और गड़बड़ी करने वाले मैलवेयर्स के लिए स्कैनिंग करते हैं। Avira Free Antivirus यह काफी तेज है और अच्छी तरह काम करता है। विंडोज के लिए एविरा (Avira) बेहतरीन फ्री ऐंटीवाइरस है। एविरा फ्री ऐंटीवाइरस बेहद साफ-सुथरे ढंग से काम करता है और आपके सिस्टम में कम से कम दखल देता है। आप चाहें तो फ्री में दूसरे पैकेज (सिक्यॉर ब्राउजर, वीपीएन और सेफसर्च प्लगइन वगैरह) भी इंस्टॉल कर सकते है। AVG Antivirus Free ...
A Hindi blog about computer and Mobile Technology