सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

डिजिटल सिग्नेचर के बारे मे जानिए

डिजिटल सिग्नेचर के बारे मे जानिए 
जिस तरह आपके सामान्य दस्तखत आपकी पहचान को प्रमाणित करते हैं, उसी तरह डिजिटल सिग्नेचर का काम भी आपकी पहचान प्रमाणित करना ही है। बस फर्क यह है कि इंटरनेट के जरिये भेजे जाने वाले डॉक्युमेंट्स के मामले में इन सिग्नेचर का यूज होता है। डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट सरकार की सर्टिफाइंग अथॉरिटी इश्यू करती है। डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट डीएल जैसा कार्ड होता है। इस सर्टिफिकेट में आपकी पहचान साबित करने वाले डेटा होते हैं मसलन आपका नाम, ईमेल, अड्रेस आदि। डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट एक इलेक्ट्रॉनिक क्रेडिट कार्ड की तरह है, जो बिजनेस करते समय या वेब पर कोई भी ट्रांजैक्शन करते हुए आपकी पहचान को स्थापित करता है। इस सिग्नेचर के साथ इंटरनेट के जरिये आप जो भी डॉक्युमेंट भेजते हैं, उसकी विश्वसनीयता बनती है। इस सिग्नेचर के साथ भेजे गए डॉक्युमेंट से भेजने वाला कभी इनकार नहीं कर सकता। यह साइन यह सुनिश्चित भी करता है कि अगर कोई डॉक्युमेंट एक बार डिजिटली साइन हो गया तो फिर उसमें कोई रद्दोबदल या छेड़छाड़ नहीं की जा सकती।

कौन इशू करता है?
भारत सरकार की आईटी मिनिस्ट्री में कंट्रोलर ऑफ सर्टिफाइंग अथॉरिटी होता है, जो कुछ एजेंसियों को इसका लाइसेंस देता है कि वे यूजर्स को डिजिटल सर्टिफिकेट जारी कर सकें। इन एजेंसियों को लाइसेंस्ड सर्टिफाइंग एजेंसियां कहा जाता है और इन्हीं के जरिये कोई शख्स डिजिटल सिग्नेचर ले सकता है। मुख्यत: तीन लाइसेंस्ड सर्टिफाइंग एजेंसियां हैं, जिनके जरिये डिजिटल सिग्नेचर लिए जा सकते हैं। ये हैं : ई-मुद्रा (emudhra.com), सिफी (safescrypt.com) और एनकोड (ncodesolutions.com)। तीनों में से किसी भी एक एजेंसी से आप अपना या अपनी कंपनी का डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट ले सकते हैं। इसके अलावा इन लाइसेंस्ड सर्टिफाइंग एजेंसियों की अपनी-अपनी लाइसेंस्ड रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी भी होती हैं। वहां से भी डिजिटल सर्टिफिकेट ले सकते हैं। myesign.in, digitalsignatureindia.com, digitalsignature.in जैसी वेबसाइट लाइसेंस्ड रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी हैं। या तो सीधे ई-मुद्रा, सिफी जैसी लाइसेंस्ड सर्टिफाइंग एजेंसियों से ले सकते हैं या myesign.in, digitalsignatureindia.com, digitalsignature.in जैसी उनकी सर्टिफाइंग एजेंसियों से।

तीन तरह के सिग्नेचर
1. क्लास 2: किसी कंपनी का रजिस्ट्रेशन कराने या इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए क्लास 2 डिजिटल सिग्नेचर की जरूरत होती है। यह एक या दो साल के लिए इश्यू किया जाता है। इसके बाद सर्टिफिकेट को रिन्यू कराना पड़ता है।

2. क्लास 3: क्लास 3 सर्टिफिकेट ई-टेंडरिंग, ट्रेडमार्क/पेंटेंट फाइलिंग जैसे कामों के लिए जरूरी होता है। इसे एक या दो साल के लिए इश्यू किया जाता है। इस पीरियड के बाद यूजर को डिजिटल सर्टिफिकेट को रीन्यू कराना पड़ता है।

3. DGFT/DSC: यह डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट एक्सपोर्टर्स और इंपोर्टर्स के लिए होता है। इसके जरिये वे आपसी लेन-देन पूरी सुरक्षा के साथ कर पाते हैं।

खर्च कितना?
डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट की फीस अलग-अलग होती है। एक ही तरह के डिजिटल सर्टिफिकेट के लिए अलग-अलग एजेंसियों की कीमतों में फर्क हो सकता है। वैसे डिजिटल सर्टिफिकेट कहीं से भी लिया जाए, उसमें कोई फर्क नहीं होता। यहां ई-मुद्रा की कीमतें बताई गई हैं:

कैटिगरी किसके लिए समय फीस
क्लास 2 इंडिविजुअल एक साल 899 रुपये क्लास 3 इंडिविजुअल एक साल 1,999 रुपये DGFT/DSC एक साल 2,499 रुपये

कहां रखें
डिजिटल सिग्नेचर को अपने कंप्यूटर में रखना सेफ नहीं माना जाता है क्योंकि अगर कोई और आपके कंप्यूटर पर काम करेगा तो इसके मिसयूज होने के चांस हैं। अगर आपके कंप्यूटर को फॉर्मैट कर दिया गया तो भी यह खो सकता है। ऐसे में इसे ई-टोकन में रखना ही सही रहता है। ई-टोकन एक यूएसबी पोर्ट डिवाइस होता है जो पासवर्ड प्रॉटेक्टेड होता है। इसे किसी भी सिस्टम के यूएसबी पोर्ट से जोड़कर डिजिटल सिग्नेचर को यूज किया जा सकता है। गौरतलब है कि ई-टोकन खरीदने के लिए आपको अलग से पैसे देने होते हैं जिसका ऑप्शन डिजिटल सिग्नेचर के लिए पसी का पेमेंट करते वक्त ही आपके सामने आ जाता है।

किन कामों में होता है यूज
डिजिटली साइन किए गए मेल भेजने और रिसीव करने के लिए डिजिटल सिग्नेचर का इस्तेमाल किया जाता है।
इंटरनेट पर आधारित कोई भी लेन-देन सुरक्षित तरीके से करने के लिए इसकी जरूरत पड़ती है।
ई-टेंडरिंग के लिए, कंपनी रजिस्टर करने के लिए और इनकम टैक्स रिटर्न की ई-फाइलिंग के लिए इसकी जरूरत होती है।
एमएसवर्ड, एमएस एक्सेल और पीडीएफ डॉक्युमेंट्स को साइन करने के लिए डिजिटल सिग्नेचर की जरूरत होती है।
पेपरलेस ऑफिस में यह अहम भूमिका निभाता है।

डिजिटल सिग्नेचर लेने का तरीका
यहां ई-मुद्रा से डिजिटल सिग्नेचर लेने का तरीका बताया जा रहा है। दूसरी एजेंसियों से भी लगभग इसी तरीके से अप्लाई कर सिग्नेचर लिया जा सकता है।

स्टेप 1: फॉर्म भरना
ई मुद्रा की साइट पर ऑनलाइन ऐप्लिकेशन भरें।

स्टेप 2: पेमेंट करना
इसके बाद आपको पेमेंट गेटवे पर ले जाया जाएगा। यहां आपको ऑनलाइन पेमेंट कर देना है।

स्टेप 3: फॉर्म जमा
भरे फॉर्म का प्रिंट लेकर कुछ डॉक्युमेंट्स की अटेस्टेड फोटोकॉपी लगानी होगी। अपना एक फोटो, आईडी प्रूफ और अड्रेस प्रूफ की अटेस्टेड कॉपी ऐप्लिकेशन फॉर्म के साथ लगानी होगी। ई-मुद्रा ऐप्लिकेशन फॉर्म और डॉक्युमेंट्स आपसे ले लेगा।

स्टेप 4: सिग्नेचर डाउनलोड
डॉक्युमेंट्स का वेरिफिकेशन करने के बाद ई-मुद्रा की ओर से आपको ई-मेल मिलेगा जिसमें आपका डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट होगा। डाउनलोड करने का तरीका और जरूरी पासवर्ड होंगे। इससे ई-मुद्रा की साइट से डिजिटल सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं। 

आप सभी लोगों का स्नेह प्राप्त करना तथा अपने अर्जित अनुभवों तथा ज्ञान को वितरित करके आप लोगों की सेवा करना ही मेरी उत्कट अभिलाषा है। आप जिस विषय को भी Search या तलाश रहे है अगर वो आपको नहीं मिला या अधुरा मिला है या मिला है लेकिन कोई कमी है तो तुरंत निचे कमेंट डाल कर सूचित करें, आपको तुरंत सही और सटीक सुचना आपके इच्छित विषय से सम्बंधित दी जाएगी. 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इनपुट, आऊटपुट और सीपीयु

Input Device:- Input Device वे Device होते है जिनके द्वारा हम अपने डाटा या निर्देशों को Computer में Input करा सकते हैं| Computer में कई Input Device होते है ये Devices Computer के मस्तिष्क को निर्देशित करती है की वह क्या करे? Input Device कई रूप में उपलब्ध है तथा सभी के विशिष्ट उद्देश्य है टाइपिंग के लिये हमारे पास Keyboard होते है, जो हमारे निर्देशों को Type करते हैं| “Input Device वे Device है जो हमारे निर्देशों या आदेशों को Computer के मष्तिष्क, सी.पी.यू. (C.P.U.) तक पहुचाते हैं|” Input Device कई प्रकार के होते है जो निम्न प्रकार है –     Keyboard     Mouse     Joystick     Trackball     Light pen     Touch screen     Digital Camera     Scanner     Digitizer Tablet     Bar Code Reader     OMR     OCR     MICR     ATM etc.  Output Device:- Output Device वे Device होते है जो User द्वारा इनपुट किये गए डाटा को Result के रूप में प्रदान करते हैं | Output Device के द्वारा कंप्यूटर से प्राप्त परिणामो (Result) को प्राप्त किया जाता है इ

मेमोरी किसे कहते है

Memory (मेमोरी) यह Device Input Device के द्वारा प्राप्त निर्देशों को Computer में संग्रहण (Store) करके रखता है इसे Computer की याददाश्त भी कहाँ जाता है| मानव में कुछ बातों को याद रखने के लिये मष्तिस्क होता है, उसी प्रकार Computer में डाटा को याद रखने के लिए मेमोरी (Memory)  होती हैं| यह मेमोरी C.P.U का अभिन्न अंग है,इसे Computer की मुख्य मेमोरी (Main memory), आंतरिक मेमोरी (Internal Memory), या प्राथमिक मेमोरी (Primary Memory) भी कहते हैं| “किसी भी निर्देश, सूचना, अथवा परिणामों को स्टोर करके रखना मेमोरी कहलाता हैं|” कंप्यूटरो में एक से अधिक मेमोरी होती है हम उनको सामान्यतः प्राथमिक (Primary) व द्वितीयक (Secondary) मेमोरी के रूप में वर्गीकृत कर सकते है  प्राथमिक मेमोरी अस्थिर (Volatile) तथा स्थिर (Non-Volatile) दोनों प्रकार कि होती है| अस्थिर मेमोरी (Temprery Memory) डेटा को अस्थाई रूप से कंप्यूटर ऑन होने से लेकर कंप्यूटर बंद होने तक ही रखते है अर्थात कंप्यूटर अचानक बंद होने या बिजली के जाने पर कंप्यूटर से डाटा नष्ट हो जाता है स्थिर मेमोरी (Permanent Memory) आपके कंप्यूटर को प्रारं

कम्प्यूटर के विभिन्न भाग

कम्प्यूटर के विभिन्न भाग कम्प्यूटर के मुख्यत: दो हिस्से होते हैं. 1. हार्डवेयर (Hardware) 2. सॉफ्टवेयर (Software) हार्डवेयर :  कम्प्यूटर के भौतिक हिस्से जिन्हे हम देख या छू सकते हैं वो हार्डवेयर कहलाते हैं. ये भाग मशीनी (मैकेनिकल),इलेक्ट्रीकल (electrical) या इलेक्ट्रोनिक (electronic) हो सकते हैं. हर कम्प्यूटर का हार्डवेयर अलग अलग हो सकता है. यह इस बात पर निर्भर करता है कि कम्प्यूटर किस उद्देश्य के लिये प्रयोग में लाया जा रहा है और व्यक्ति की आवश्यकता क्या है. एक कम्प्यूटर में विभिन्न तरह के हार्डवेयर होते है जिनमें मुख्य हैं.सी.पी.यू. (CPU), हार्ड डिस्क (Hard Disk) , रैम (RAM), प्रोसेसर (Processor) , मॉनीटर (Monitor) , मदर बोर्ड (Mother Board) ,फ्लॉपी ड्राइव आदि. इनकी हम विस्तार से चर्चा आगे करेंगें. कम्प्यूटर के केबल, पावर सप्लाई युनिट,की बोर्ड (Keyboard) , माउस (Mouse) आदि भी हार्डवेयर के अंतर्गत आते हैं. की बोर्ड , माउस , मॉनीटर , माइक्रोफोन , प्रिंटर आदि को कभी कभी पेरिफेरल्स (Peripherals) भी कहा जाता है. सॉफ्टवेयर :  कम्प्यूटर हमारी तरह हिन्दी या अंग्रेजी भाषा नहीं समझता.हम कम