कंप्यूटर हार्डवेयर किसे कहते है

एक कंप्यूटर दो तत्वों से बना होता है – हार्डवेयर और सॉफ्टवेर. हार्डवेयर कंप्यूटर का वो हिस्सा होता है जिसे आप छू सको, जिसे आप महसूस कर सको और जो कंप्यूटर को आकर देता है. ये एक तरह से कंप्यूटर का शरीर होता है. जबकि कंप्यूटर सॉफ्टवेर कंप्यूटर का वो हिस्सा है जिसे आप छू नही सकते. सॉफ्टवेर कंप्यूटर में एक जानकारियों का ऐसा समूह होता है जिससे आपका कंप्यूटर आपके द्वारा दिए गये कार्यो को करता है. अपने काम को करने के लिए कंप्यूटर सॉफ्टवेर बहुत से कोड का इस्तेमाल करता है साथ ही इन्हें कंप्यूटर में काम करने के लिए कंप्यूटर के हार्ड ड्राइव में ही इनस्टॉल करना पड़ता है. इसे आप कंप्यूटर की आत्मा कह सकते हो. कंप्यूटर को काम करने के लिए इन दोनों तत्वों की आवश्कता होती है तभी वो कंप्यूटर कहलाता है.

कंप्यूटर हार्डवेयर आपके कंप्यूटर को काम करने की क्षमता देता है. जैसेकि कंप्यूटर हार्डवेयर का हिस्सा CPU सभी जानकारियों को प्रोसेस करता है, जिन्हें फिर कंप्यूटर RAM या फिर कंप्यूटर की हार्ड डिस्क में सेव किया जाता है. एक कंप्यूटर तभी आवाज़ देता है जब उसमे स्पीकर लगे हो. साथ ही वौइस् कार्ड आपको इमेज दिखने में मदद करता है. ये सब कंप्यूटर हार्डवेयर का ही हिस्सा है. एक कंप्यूटर हार्डवेयर के कई घटक होते है जैसेकि डिस्प्ले, हार्ड ड्राइव, कीबोर्ड, मेमोरी, मदरबोर्ड, प्रोसेस, पॉवर सप्लाई और विडियो कार्ड. इन्ही सबके मिलने पर एक कंप्यूट हार्डवेयर तैयार होता है और इन्ही के सही तरह से काम करने पर ही एक कंप्यूटर अपने काम को अच्छी तरह से कर पाता है.

अगर कंप्यूटर हार्डवेयर के इन हिस्सों में से एक हिस्सा भी नही होता तो उस स्थिति में आपका कंप्यूटर काम नही कर पाता है. इनके अलावा भी आप कंप्यूटर हार्डवेयर में कुछ और यंत्रो को जोड़ सकते हो जैसेकि डिस्क ड्राइव ( CD – ROM, DVD इत्यादि ), मॉडेम, नेटवर्क कार्ड, प्रिंटर, साउंड कार्ड और स्कैनर इत्यादि. ये सब मिलकर कंप्यूटर हार्डवेयर के कार्यो को और भी महत्वता देते है और कंप्यूटर की कार्य करने के प्रदर्शन को बढ़ाते है. कंप्यूटर हार्डवेयर कंप्यूटर के कई हार्डवेयर हिस्सों को आप आसानी से पहचान सकते हो जैसेकि मॉनिटर, माउस, कीबोर्ड इत्यादि. लेकिन कंप्यूटर हार्डवेयर के कुछ ऐसे हिस्से भी है जिनके बारे में आपको नहीं पता. आज हम कंप्यूटर हार्डवेयर के सभी हिस्सों के बारे में जानेंगे.

 कंप्यूटर हार्डवेयर को 8 हिस्सों में बांटा जा सकता है.
कंप्यूटर हार्डवेयर के ये सभी हिस्से किसी न किसी तरह से कंप्यूटर CPU से जुड़े रहे है और कंप्यूटर CPU की सुरक्षा के लिए उसे एक Cabinet में रखा जाता है.
1)इनपुट डिवाइस -
माउस, कि-बोर्ड, जॉयस्टिक, बार कोड रिडर, मॉडेम, ट्रॅक बॉल, टचपॅड, पेन इनपुट, स्‍कॅनर, वेब-कॅम
2) आउटपुट डिवाइस -
Monitor, LCD, LED, Projector, Plotter, Speaker, Head phone और Printer.
3)Motherboard –
RAM, ROM, Processor, IDE Cables, BIOS Chip, Heat Sink और Cooling Fan.
4)Storage Device –
Hard Disk, Pen Drive, Floppy और  CD / DVD.
5)Drivers – CD / DVD Driver
6)Expansion Card – Graphic Card, Sound Card और TV Tuner
7)Power Supply – UPS और SMPS
8)Connector – USB Port और Computer Port 

आप सभी लोगों का स्नेह प्राप्त करना तथा अपने अर्जित अनुभवों तथा ज्ञान को वितरित करके आप लोगों की सेवा करना ही मेरी उत्कट अभिलाषा है। आप जिस विषय को भी Search या तलाश रहे है अगर वो आपको नहीं मिला या अधुरा मिला है या मिला है लेकिन कोई कमी है तो तुरंत निचे कमेंट डाल कर सूचित करें, आपको तुरंत सही और सटीक सुचना आपके इच्छित विषय से सम्बंधित दी जाएगी.

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इनपुट, आऊटपुट और सीपीयु

कम्प्यूटर के विभिन्न भाग

मेमोरी किसे कहते है