सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

हार्डवेयर लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कंप्यूटर हार्डवेयर किसे कहते है

एक कंप्यूटर दो तत्वों से बना होता है – हार्डवेयर और सॉफ्टवेर. हार्डवेयर कंप्यूटर का वो हिस्सा होता है जिसे आप छू सको, जिसे आप महसूस कर सको और जो कंप्यूटर को आकर देता है. ये एक तरह से कंप्यूटर का शरीर होता है. जबकि कंप्यूटर सॉफ्टवेर कंप्यूटर का वो हिस्सा है जिसे आप छू नही सकते. सॉफ्टवेर कंप्यूटर में एक जानकारियों का ऐसा समूह होता है जिससे आपका कंप्यूटर आपके द्वारा दिए गये कार्यो को करता है. अपने काम को करने के लिए कंप्यूटर सॉफ्टवेर बहुत से कोड का इस्तेमाल करता है साथ ही इन्हें कंप्यूटर में काम करने के लिए कंप्यूटर के हार्ड ड्राइव में ही इनस्टॉल करना पड़ता है. इसे आप कंप्यूटर की आत्मा कह सकते हो. कंप्यूटर को काम करने के लिए इन दोनों तत्वों की आवश्कता होती है तभी वो कंप्यूटर कहलाता है. कंप्यूटर हार्डवेयर आपके कंप्यूटर को काम करने की क्षमता देता है. जैसेकि कंप्यूटर हार्डवेयर का हिस्सा CPU सभी जानकारियों को प्रोसेस करता है, जिन्हें फिर कंप्यूटर RAM या फिर कंप्यूटर की हार्ड डिस्क में सेव किया जाता है. एक कंप्यूटर तभी आवाज़ देता है जब उसमे स्पीकर लगे हो. साथ ही वौइस् कार्ड आपको इमेज दिखने