गूगल के बारे में रोचक तथ्य गूगल का नाम पहले backrub था जो की 1996 में बदल कर गूगल बना दिया गया गूगल सर्च पेज को 1996 में स्टैनफौर्ड विश्वविद्यालय, कैलिफ़ोर्निया के 2 छात्रों लैरी पेज तथा सर्गेई ब्रिन ने बनया था गूगल नाम गलती से बन गया असल में इसका नाम Googol बनना था लेकिन गलती से इसका नाम Google रख दिया गया गूगल सर्च से हर सेकंड में 60000 सर्च किये जाते है और हर साल Google पर 2095100000000 सर्च किये जाते है गूगल अपना Logo 8 बार बदल चुका है गूगल अपना Favicon 5 बार बदल चुका है Google का सर्च इंजन 100 मिलियन गीगाबाइट का हे ! उतना डाटा अपने पास सेव करने के लिए एक टेराबाइट की एक लाख ड्राइव की जरुरत होगी ! पहली बार गूगल डूडल 1998 में दिखाई दिया था 2005 में गूगल ने Android को को ख़रीदा था आज एंड्राइड डिवाइस सबसे ज्यादा है गूगल की कमाई का सबसे बड़ा कारण Adsense है लगभग 90 % कमाई ऐडसेंस से होती है। गूगल हर सेकण्ड में 50000 रू. कमाता है 2006 में गूगल ने YouTube को खरीद लिया था । Youtube पर हर मिनट के हिसाब से 60 घंटे तक वीडियो upload किए जाते हैं। वहीं दुनिया भर ल...
A Hindi blog about computer and Mobile Technology