हैलो दोस्तो, आज हम 4G के बारे मे चर्चा करने जा रहे है | देखते ही देखते कब हम वायरलेस इंटरनेट फैसीलीटी इस्तेमाल करने लगे पता ही नही चला | कहा जाता है our nature is our future और शायद इसी कारणवश हमारा स्वभाव मोबाईल डिवाइस की तरह हो गया बिल्कुल एक उँगली पे थम गया है | इसकी क्या वजह है टेक्नॉलॉजी का अॅट्रक्शन या फिर मार्केटींग की जरुरत खैर इस बारे में बाद में भी चर्चा हो सकती है आज देखते है यह 4G क्या है |
4G यानी 4th जेनरेशन मोबाइल टेलीकम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी. 3G के मुकाबले 4 गुना तेज होगा 4G. अभी 3G में 21mbps की स्पीड मिलती है 4G में 100mbps की स्पीड मिलेगी. 3G पर जिस गाने को डाउनलोड करने में आपको अगर 8 सेकंड लगते हैं तो 4G में यही गाना 2 सेकंड से भी कम में डाउनलोड हो जाएगा. आप साधारण इंटरनेट पर जो वीडियो देखते हैं वो काफी रूक रूक कर चलता है. पर 4G में यही वीडियो,फिल्में या टीवी के शो बिना किसी रूकावट के देख सकते हैं. 4G इंटरनेट पर किसी भी वेबसाइट लोड होने में चंद सेकंड ही लगेंगे. 4G सर्विसा का इस्तेमाल कर मोबाइल पर स्काईप और हैंगआउट के जरिए वीडियो कॉल आसानी से बिना रूकावट के होंगे साथ ही वीडियो और आवाज की क्वालिटी भी पहले से बेहतर होगी.
इससे पिछली २जी और ३जी पीढ़ियां थीं। थ्री जी तकनीक में उपलब्ध आर्थोगोनल फ्रीक्वेंसी डिवीजन मल्टीपल एक्सेस (ओएफडीएमए) की सहायता से वर्तमान नेटवर्क की सुविधा को और बेहतर बनाया जा सकेगा। 4G यानि चौथी जनरेशन अर्थात चौथी पीढ़ी पूरी तरह से आईपी आधारित सेवा होगी। इसमें ध्वनि (वॉयस), पाठ (डाटा) और मल्टीमीडिया को समान गति से भेजा और प्राप्त किया जा सकेगा।
3G मोबाइल में वे सब सुविधाएं उपलब्ध हैं जो वर्तमान मोबाइल तकनीक के लिए आवश्यक हैं, 4G की गति १०० MBPS होगी जो 3G के मुकाबले 50% अधिक होगी। 3G वायरलेस नेटवर्क में ३८४ KBPS से 2MBPS की गति से ही डाटा भेजा जा सकता था। इन लाभ के साथ साथ ही इस तकनीक की कीमत भी 3G के मुकाबले काफी कम होगी। 3G के मुकाबले 4G का डाटा रेट अधिक है यानी डाटा का स्थानांतरण तेज गति से किया जा सकेगा। 3G तकनीक जहां वाइड एरिया नेटवर्क पर काम करती है, वहां 4G लोकल एरिया नेटवर्क (लैन) और बेस स्टेशन वाइड एरिया नेटवर्क पर काम करती है।
- एक-एक करके सारी जेनरेशन के बारे मे जानते है -
1G
1G Network सबसे पहला cellular network system माना जाता है। ये network सिर्फ Voice calls के लिये बनाया गया था। (1G signal Analog थे )
1G Network सबसे पहला cellular network system माना जाता है। ये network सिर्फ Voice calls के लिये बनाया गया था। (1G signal Analog थे )
2G
2G पहले digital cellular system है, जिसमें की बेहतर quality की आवाज जाती है, और ये 1G से ज्यादा सुरक्षित भी है। 2G को ही हम GSM, CDMA बोलते है (आपके mobile के box पर कही लिखा होगा GSM), इस Network का इस्तेमाल अभी भी ज्यादातर mobile networks मे होता है।
3G
3G को हम “3rd generation” भी कहतें है ये network high speed internet चलाने के लिये काम में आता है। 3G Network के द्वारा आप बिना किसी दिक्कत के अपने mobile में तेजी से data download कर सकते है। 3G को हम mobile broadband भी कह सकते है, क्योकि इसकी speed broadband की तरह काफी अच्छी होती है।
2G पहले digital cellular system है, जिसमें की बेहतर quality की आवाज जाती है, और ये 1G से ज्यादा सुरक्षित भी है। 2G को ही हम GSM, CDMA बोलते है (आपके mobile के box पर कही लिखा होगा GSM), इस Network का इस्तेमाल अभी भी ज्यादातर mobile networks मे होता है।
3G
3G को हम “3rd generation” भी कहतें है ये network high speed internet चलाने के लिये काम में आता है। 3G Network के द्वारा आप बिना किसी दिक्कत के अपने mobile में तेजी से data download कर सकते है। 3G को हम mobile broadband भी कह सकते है, क्योकि इसकी speed broadband की तरह काफी अच्छी होती है।
4G
4G का मतलब “4th generation” ये network सच में बहुत तेज है, भारत के बड़े शहरों में 4G तेजी से फैल रहा है और 4G का एक और रूप आता है 4G LTE (Long Term Evolution) जिसे की हम असली 4G कह सकते है और 4G LTE की speed 3G से लगभग 10 गुना ज्यादा होती है।
अगर आपके बजट में नही है तो आपको अभी 4G mobile की जरूरत नही है, अभी अापके लिये 3G ही काफी है। और अगर आप ऐसे शहर में रहते है जहॉं 4G network ना हो तो 4G mobile का कोई फायदा नही होगा। 12-15 महिने में सभी mobile पुराने हो जाते है तो अभ्ाी वही mobile खरीदे जो आपके बजट में हो।
अगर आपके कुछ सवाल है तो नीचे comment करे। और अगर आप अपने दोस्तो को भी बताना चाहते है तो इस लेख को Facebook पर जरूर शेयर करे।
धन्यवाद !
4G का मतलब “4th generation” ये network सच में बहुत तेज है, भारत के बड़े शहरों में 4G तेजी से फैल रहा है और 4G का एक और रूप आता है 4G LTE (Long Term Evolution) जिसे की हम असली 4G कह सकते है और 4G LTE की speed 3G से लगभग 10 गुना ज्यादा होती है।
अगर आपके बजट में नही है तो आपको अभी 4G mobile की जरूरत नही है, अभी अापके लिये 3G ही काफी है। और अगर आप ऐसे शहर में रहते है जहॉं 4G network ना हो तो 4G mobile का कोई फायदा नही होगा। 12-15 महिने में सभी mobile पुराने हो जाते है तो अभ्ाी वही mobile खरीदे जो आपके बजट में हो।
अगर आपके कुछ सवाल है तो नीचे comment करे। और अगर आप अपने दोस्तो को भी बताना चाहते है तो इस लेख को Facebook पर जरूर शेयर करे।
धन्यवाद !
9315713990
जवाब देंहटाएं