My Business A simple way to track your Purchase, Stock, Sale There are three simple Tabs Stock - For all Goods information. Sales - For item sold or removed out from stock. Purchase - For products added to Stock If you’re managing stock for a retail business or materials to be used in manufacturing, you know how critical inventory management can be for optimizing sales and productivity. This stock inventory control software can help you identify when it’s time to reorder stock, reduce excess inventory, access supplier information, and easily locate items in storage. It’s easy to view the entire lifecycle of your stock. Free Download Video Tour
हिमाचल की इस बेटी ने साइकिल से किया ऐसा अविष्कार, वैज्ञानिक भी हैरान हिमाचल में रहने वाली और 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली इस छात्रा ने साइकिल का ऐसा मॉडल तैयार किया है जिसकी खूबियां देख वैज्ञानिक भी हैरान है। इस मॉडल से देश में नई क्रांति आ सकती है। अब इस छात्रा को राष्ट्रपति भवन तक से बुलाया आया है। 4 से 10 मार्च तक राष्ट्रपति भवन में फेस्टिवल ऑफ इनोवेशन -2017 का आयोजन किया जा रहा है। इसमें राष्ट्रीय इंस्पायर अवार्ड प्राप्त भारत के 60 नन्हें वैज्ञानिक हिस्सा ले रहे हैं। हिमाचल की ओर से दीपिका का तैयार मॉडल भी प्रदर्शित किया जाएगा जो पहले से चर्चा में आ गया है। गौरतलब है कि इस नन्हीं वैज्ञानिक दीपिका ने अपने एक सामान्य साइकिल के मॉडल से वैज्ञानिकों को हैरत में डाल दिया है। मॉडल के माध्यम से मोबाइल चार्जिंग, शारीरिक व्यायाम, योगा, बिजली उत्पादन और संग्रहण और वाटर लिफ्टिंग आदि तकनीक विकसित की गई हैं। यानि सिर्फ कुछ पैडल चलाने भर से ही बिजली पैदा होगी, साथ ही एक जगह स्टोर भी होगी। यही नहीं इसी दौरान वाटर लिफ्टिंग की क्रिया भी होती रहेगी। साथ ही अगर इस तकनीक को विकसित किया जाता है त